धमतरी

कुरूद चंडी मंदिर में लाखों की चोरी
23-Jun-2025 8:11 PM
कुरूद चंडी मंदिर में लाखों की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 23 जून। लचर कानून व्यवस्था का लाभ उठा इन दिनों चोर मंदिरों में धावा बोल देवी देवताओं के आभूषणों और दान पेटियों की चोरी कर रहे हैं। सप्ताह भर पहले  छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में हुई चोरी हुई थी। उसके आरोपी पकड़ाते उसके पहले फिर बीती रात्रि नगर की आराध्य देवी चंडी मंदिर में अज्ञात चोर ने सोने, चांदी के आभूषण, दान पेटी समेत लाखों की चोरी कर पुलिस को खूला चैलेंज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार रात कुरूद के चंडी मंदिर में अज्ञात चोरों ने मंदिर का दरवाजा तोडक़र सोने का मुकुट 9 तोला, सोने की बिंदिया 5 ग्राम, सोने का लाकेट 12 तोला अनुमानित कीमत 22 लाख तथा चांदी की चरण पादुका 21 तोला अनुमानित कीमत 21हजार तथा दान पेटी की नगदी 10  सहित करीबन साढ़े 22 लाख की चोरी कर चंपत हो गये। सोमवार सुबह पुजारी जितेन्द्र नाथ योगी पूजा करने मंदिर पहुंचे तो गर्भ गृह के लकड़ी का दरवाजा टूटा हुआ और देवी माँ की मुकुट समेत सारे गहने, दान पेटी गायब पाया। उन्होंने आस पास के नागरिकों समेत मंदिर समिति को जानकारी दी। सौ मीटर की दूरी पर स्थित थाने में सूचना दी गई। तब पुलिस हरकत में आई और मंदिर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू किया। ज्ञात हो कि

 13 जून की दरम्यानी रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित छत्तीसगढ़ महतारी काली मंदिर में भी दान पेटी की चोरी हुई थी। जिसमें चोर चोरी करते स्पष्ट रूप से सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है। लेकिन पुलिस की हाथ आज तक चोर के गिरेंबांह तक नही पहुंच पाये है। और अब नगर की आराध्य देवी चंडी मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात हो गई।जिससे लोगों में भय व्याप्त है। कब किसके घर चोर धावा बोल  दें । इस सम्बंध में एसडीओपी रागनी मिश्रा ने बताया कि चंडी मंदिर में चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद है, फुटेज के आधार पर चोर जल्द पकड़ा जाएगा। बहरहाल  कुरूद थाना पुलिस और साइबर सेल पतासाजी में जुटी हुई है। जिसमें डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है।


अन्य पोस्ट