धमतरी

देश में मोदी, प्रदेश में साय और कुरुद में चन्द्राकर है तो सब मुमकिन-मालकराम
23-Jun-2025 8:14 PM
देश में मोदी, प्रदेश में साय और कुरुद में चन्द्राकर है तो सब मुमकिन-मालकराम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 23 जून। ग्राम पंचायत बगौद में संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा नेताओं ने मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल, अमृत काल, सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण एवं विकसित भारत बनाने के लिए मोदी जी के प्रयासों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम बगौद में आयोजित मंडल स्तरीय कार्यक्रम का श्यामाप्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, अटल जी, महात्मा गांधी, भारत माता के तैलचित्र पर माल्यार्पण शुभारंभ  किया गया।

सबसे पहलेअहमदाबाद विमान हादसा के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात बूथ प्रभारी एवं साहू संघ प्रदेश उपाध्यक्ष मालकराम साहू ने कहा कि केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, निशुल्क खाद्यान्न वितरण आदि योजनाएं गांव-गांव और हर घर पहुंच रही है। साथ ही विधायक अजय चंद्राकर के नेतृत्व में कुरूद विधानसभा तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ बिजली पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से हर गांव लैस हो गया है।

 वरिष्ठ भाजपा नेता श्री साहू ने बताया कि पंचायत से पार्लियामेंट तक एक विचारधारा की सरकार होने से बेहतर तालमेल के साथ विकास के काम तेज गति से हो रहे हैं।  मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास सबका विश्वास के मंत्र देकर देश के हर नागरिक को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा है।

पूर्व मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चन्द्राकर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। आंतरिक सुरक्षा के अलावा दुश्मन देश को भी भारत घर में घुस के सबक सिखा रहा है। प्रदेश में विष्णुदेव सरकार महतारी वंदन, किसानों के लिए नई योजनाएं लागू कर रहे हैं और क्षेत्र में हमारे विधायक विकास की गंगा बहा रहे हैं।

 भाजपा नेता तिलोकचंद जैन ने माना कि क्षेत्र की कमान अजय चन्द्राकर जैसे दमदार नेता के हाथों में होने से कुरूद, सिलौटी, भखारा, सिर्री में उच्च शिक्षा का विस्तार, केंद्रीय विद्यालय,नवोदय, पॉलिटेक्निक कॉलेज, कृषि महाविद्यालय,100 बिस्तर अस्पताल ,एम्स युनिट की स्वीकृति, पुल पुलिया व सडक़ों का जाल बिछ गया है।

इस अवसर  पर सरपंच दसोदा कमलेश साहू , उप सरपंच ईश्वर साहू, घनश्याम चंद्राकर, झूरागूराम साहू, मंशा साहू, पूर्णिमा साहू, भारतेन्दु साहू, पारसमणी साहू, अनीता ध्रुव, शेषनारायण साहू, विष्णु यादव, भोजराम साहू, सत्यवाती डहरे, रेखा पटेल, सुनीता साहू, ऋषभ पटेल,खेमराज बंजारे टेमलाल साहू, समारु निषाद सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण  उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट