धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 27 जून। स्कूल शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा के तत्वाधान में विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन शासकीय उमावि गुदगुदा मे किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिपं उपाध्यक्ष गौकरण साहू, अध्यक्षता जपं अध्यक्ष गितेश्वरी साहू तथा विशिष्ट अतिथि जपं सदस्य शकुन्तला रूपचंद देवांगन, सरपंच सोनम साहू, एसएमसी अध्यक्ष एवन साहू, महेश धु्रव थे। कुरान ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गुदगुदा में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और सरस्वती वंदना पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस दौरान छात्राओं द्वारा पारम्परिक नृत्य के माध्यम से छतीसगढ़ी सांस्कृतिक की छंटा बिखेरी। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि और शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष गौकरण साहू ने बोर्ड परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित मेधावी विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके पालकों, संस्था प्रमुख और शिक्षकों को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया।
जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहू ने शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के सुनहरे भविष्य को गढने वाले शिक्षकों और संस्था प्रमुखों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुरूद जैसे छोटे से क्षेत्र में ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए क्षेत्र में शिक्षा के विभिन्न नये नये कोर्स के साथ खुलने वाले रोजगारपरक संस्थानों की जानकारी प्रदान कर मेधावी प्रतिभाओं को पुरूस्कार प्रदान किया। इस दौरान अतिथियों द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक और उमावि के विद्यार्थियों को पाठयपुस्तक और गणवेश का वितरण किया गया तथा बोर्ड परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में आने वाले मेधावी विद्यार्थीयों, राज्यपाल पुरुस्कृत स्काउट-गाइड, विद्यालयीन प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित छात्र-छात्राओं, राज्य और राष्ट्रीय स्तर में खेलकुद में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले खेल प्रतिभाओं को पुरूस्कृत किया।
अपने स्वागत भाषण में बीईओ चंद्रकुमार साहू ने शासन की योजनाओं के साथ छात्रवृत्ति, विद्यालयीन प्रतियोगी परीक्षाओं नवोदय, प्रयास और एकलव्य जैसे संस्थानों में विद्यार्थियो की शैक्षणिक उपलब्धियां की विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर अतिथियों द्वारा शाला परिसर में छायादार पेड़-पौधो का वृक्षारोपण कर हरित धरती का संदेश दिया। मंच संचालन व्याख्याता तरूण सिन्हा और आभार प्रदर्शन बीआरसीसी कुलेश्वर सिन्हा ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य टेकराम सोनकर, उपसरपंच हितेश सोनकर ,एसएमसी अध्यक्ष भीमराम साहू, पवन साहू, पीसी सेन, नान्हूराम कंवर, मनोज नेताम, टेकराम सोनकर, डीपी देवांगन, बीआर साहू, तरूण सिन्हा, शेखरचंद्र ठाकुर, निलेश भारद्वाज, होमलाल देवांगन, दुर्गेश द्विवेदी, चंद्रप्रभा बघेल, शीला साहू, डेमिन साहू, जतीश सिन्हा, चंद्रिका यादव, शोभाराम साहू, अशोक साहू, निर्मल सोनी, बालमुकंद साहू सहित संकुल समन्वयक, प्राचार्यगण, प्रधानपाठक सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।।


