धमतरी

पीआईसी का फैसला, कुरुद में लगेगी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा
26-Jun-2025 3:42 PM
पीआईसी का फैसला, कुरुद में लगेगी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 26 जून। नगर पंचायत कुरूद में पीआईसी की दूसरी बैठक हुई, जिसमें अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर के अध्यक्षता मे 42 बिंदुओं वाले नगर विकास के एजेंडे में उपाध्यक्ष, और सभापतियों ने विचार विमर्श के बाद सर्व सम्मति से सहमति की मुहर लगाई।।

अध्यक्ष चेम्बर में हुई बैठक में मुख्य रूप से बस स्टैंड परिसर में अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा लगाकर परिसर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने, चंडी मंदिर के पास झंडे चबूतरे को सौंदर्यीकरण करके संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर का प्रतिमा लगाने, कन्या स्कूल एवं आत्मानंद स्कूल में अतिरिक्त कक्ष सहित मरम्मत कार्य करने, वार्ड 15 में नया आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए 12 लाख से भवन निर्माण कराने का फैसला शामिल है। इसी प्रकार पार्षद एवं अध्यक्ष निधि से नगर विकास से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों का अनुमोदित करके जल्द ही कार्यों को पूरा कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा नया बाजार के चबूतरों को मरम्मत, सब्जी मंडी में अध्यक्ष निधी से बिजली पानी की पर्याप्त व्यवस्था, तथा नया बाजार को पूर्ण विकसित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का फैसला पीआईसी बैठक में लिया गया। साथ ही नगर विकास के लिए विभिन्न प्रकार के मरम्मत कार्य, बिजली, पानी के कार्यों की निविदाओं को स्वीकृति प्रदान किया गया।

 

बैठक में उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, सभापति मिथलेश बैस, महेन्द्र गायकवाड़, सितेश सिन्हा, राजकुमारी ध्रुव, पीआईसी सलाहकार कविता चन्द्राकर, रवि मानिकपुरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेन्द्र गुप्ता, इंजीनियर भोजराज सिन्हा सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।


अन्य पोस्ट