धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 26 जून। कुरूद विधानसभा में बढ़ते अपराध और नगर के धार्मिक स्थलों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के विरोध में युवा कांग्रेस गृहमंत्री का पुतला दहन करने की कोशिश की जिसे पुलिस प्रशासन ने असफल कर दिया। झूमाझटकी के बाद कांग्रेसी नेताओं ने कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला।
बुधवार को पुराना बाजार चौक में युकां अध्यक्ष देवव्रत साहू की अगुवाई में युकांईयो ने पुलिस प्रशासन की लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ गृहमंत्री का पूतला फूंकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस का तगड़ा इंतजाम होने से बात झुमाझटकी तक सीमित रही। सारे कांग्रेसी मिलकर भी गृहमंत्री का पुतला नहीं फूंक सके। तब बीच बाजार में विपक्षी नेताओं ने सत्तापक्ष पर अपने तीखे बोल से हमला बोला। जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि अब कोई सुरक्षित नहीं है, जगह जगह शराब भठ्ठी खोलकर युवा पीढ़ी को नशा के दलदल में डुबोने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा शासन में महानदी से रेत का दोहन इस प्रकार हो रहा की जल्द ही हमें भी अपनी जरूरत के लिए भाजपा शासन में राशन से रेत लेना पड़ सकता है। विधानसभा युकां अध्यक्ष देवव्रत साहू ने कहा कि कुरूद के धार्मिक स्थलों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पहले काली मंदिर फिर चण्डी मंदिर में लाखों की चोरी ने श्रद्धालुओं की भावनाओं को गहरा आघात पहुँचाया है। इन घटनाओं के विरोध में युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुधारने की मांग की है।
पूर्व विधायक लेखराम साहू ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में कुरूद क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। न सिर्फ आम जनता, बल्कि मंदिरों में भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं। क्षेत्र में लूटपाट, अवैध जुआ, सट्टा, शराब, हेरोइन, नशीली गोलियां और ड्रग्स जैसे घातक पदार्थों की खुलेआम बिक्री हो रही है, जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में पड़ गया है। पूर्व जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, कांग्रेस सचिव तारणी चन्द्राकर, राजकुमारी दीवान, आशीष शर्मा आदि नेताओं ने भी प्रदेश सरकार के साथ साथ क्षेत्रीय नेतृत्व पर निशाना साधा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।