धमतरी
कुरुद, 23 जून। भारतीय किसान संघ ने किसानों की प्रदेशव्यापी समस्याओं के संबंध में गत दिनों मुख्यमंत्री के नाम प्रदेश स्तर पर ज्ञापन सौंपा। राज्य सरकार से सोसाइटी में खाद की किल्लत जल्द दूर करने की मांग की गई है। संघ ने किसानों की समस्याओं का हल नहीं निकलने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
भारतीय किसान संघ के धमतरी जिला अध्यक्ष लालाराम चंद्राकर ने प्रेस के लिए जारी बयान में बताया है कि वर्तमान में सभी सोसाइटियों में डीएपी खाद नहीं होने की शिकायत मिल रही है। जबकि खुले बाजार में डीएपी अधिक मूल्य पर मिल रही है। जो काम सरकार नहीं कर पा रही है?, उसे व्यापारी कैसे कर मुनाफा कमा रहे हैं। आखिर यह खाद कहां से आ रहा है, कहीं यह नकली तो नहीं है। जिला प्रशासन को इसमें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि किसानों के सामने स्थिति स्पष्ट हो।
उन्होंने दूसरी समस्या का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछली सरकार के समय के बचे हुए बोनस की भरपाई एवं समर्थन मूल्य में 117 रुपए की बढ़ोतरी की राशि को प्रदान करने के लिए वर्तमान सरकार से मांग की है। साथ ही पूर्व सरकार द्वारा दलहन-तिलहन पर प्रोत्साहन राशि प्रति एकड़ 20000 दिया जाता था, उसे भी वर्तमान राज्य सरकार लागू करें एवं दलहन-तिलहन फसलों को समिति के माध्यम से समर्थन मूल्य पर खरीदी करना सुनिश्चित करें। उक्त मांगों का समाधान नहीं होने पर प्रदेश स्तर पर किसान आंदोलन के लिए बाध्य होगें, जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी।