धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 जून। ग्राम पंचायत सिहाद में गौतम इलेवन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 15 से 19 जून तक ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गातापार की टीम ने प्रथम एवं द्वितीय पुरूस्कार सिहाद की टीम ने हासिल किया।
आयोजन समिति सिहाद की ओर से कराये गये इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि हरख जैन ने किया। पुरूस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जनपद सभापति सिन्धु बैस ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के युवा साथियों की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने का मौका मिलता है। उन्होंने प्रतिभागी खिलाडिय़ों का हौसला अफज़़ाई करते हुए कहा कि हर बड़े खिलाड़ी का सफर इस तरह के छोटे मैदानों से ही शुरू होता है, अपने खेल कौशल को निखार गांव का खिलाड़ी आईपीएल जैसे खेलों का सितारा बन सकता है।
अध्यक्षता कर रही सरपंच सरिता छत्रपाल बैस ने गांव में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव उपाय करने का भरोसा दिलाया। उपसरपंच भेषज बैस ने भी उनकी बातों का समर्थन किया। अंत में अतिथियों के हाथों से विजेता गातापार की टीम ने प्रथम पुरूस्कार के रूप में 20 हजार रुपये नगद एवं ट्राफी तथा द्वितीय पुरूस्कार सिहाद की टीम को 10 हजार नगद सहित अन्य खिलाडिय़ों को भी अलग अलग कैटेगरी के लिए पुरुस्कृत किया गया। आयोजन को सफल बनाने में विधायक अजय चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहू, भाजपा नेता छत्रपाल बैस, रमेश केला, कमलेश साहू, युगल बैस, नंद साहू, कविता कुर्रे, गजेंद्र, विध्या साहू, कोमल धु्रव,लक्ष्मी बैस, गुलजारी, चम्मन, लुकेश बैस, चन्द्रशेखर सोनी, तिलक विश्वकर्मा, हरिश साहू, कुलेश्वर तारक सहित आयोजन समिति सदस्यों का योगदान रहा।


