छुटवाई में फोर्स की मदद से जिओ नेटवर्क शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 27 नवंबर। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों व युवाओं को संचार सुविधा से जोडऩे चलाये जा रहे संचार क्रांति में एक और नया अध्याय जुड़ गया है। तर्रेम क्षेत्र के छुटवाई में फोर्स की मदद से बीते दिनों जिओ मोबाइल नेटवर्क शुरू कर दिया गया है। छुटवाई में मोबाईल नेटवर्क शुरू होने से इसका लाभ अब ग्रामीण व युवा वर्ग को आसानी से मिलने लगेगा।
उसूर ब्लॉक के तर्रेम थाना क्षेत्र के अंदुरुनी गांव छुटवाई में नियद नेल्लानार योजना के तहत वहां के ग्रामीण व युवाओं को सौगात देते हुए फोर्स की मदद से जिओ मोबाईल नेटवर्क शुरू कर संचार सुविधा का विस्तार किया गया है।
बीते दिनों छुटवाई में नियद नेल्लानार योजना के तहत लगे टावर के शुरू होने से छुटवाई सहित गुंडेम, कोंडापल्ली, गगनपल्ली व मुरकीनार के ग्रामीण भी इसका लाभ उठाएंगे। संचार क्रांति की इस नई पहल से क्षेत्र के ग्रामीणों का मोबाइल नेटवर्क का लाभ मिलने लगेगा। साथ ही मजबूत नेटवर्क व इंटरनेट की सुविधा से ग्रामीण इलाकों में पढऩे वाले छात्रों व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को इससे ऑनलाइन पढ़ाई में फायदा पहुंचेगा।
सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस व प्रशासन द्वारा उठाये गए इस महत्वपूर्ण कदम से क्षेत्र में अब संचार की सुविधा बहाल हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों को अब आसानी से अपने परिवार के सदस्यों और अन्य व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
20 को सुनवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 नवंबर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में उपनेता प्रतिपक्ष राजेश सहित कॉंग्रेसी पार्षदों द्वारा जगदलपुर महापौर सफिरा साहू पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आज जगदलपुर न्यायालय में एफआईआर को लेकर जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल हेतु आवेदन किया गया।
शहर जिला कोंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने आरोप लगाते बताया कि महापौर के द्वारा लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है, एफआईआर को लेकर कॉंग्रेस पार्टी के पार्षद व नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय व समस्त कॉंग्रेस पार्षदों द्वारा कलेक्टर बस्तर को लिखित शिकायत की गई थी, साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दो बार इस विषय को लेकर महापौर के खिलाफ एफआईआर हेतु शिकायत किया गया था परंतु कलेक्टर बस्तर व पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले को संज्ञान नहीं लिया गया, जिसको देखते हुए कॉंग्रेस पार्टी उपनेता नेता प्रतिपक्ष व शिकायतकर्ता राजेश राय सहित कॉंग्रेस पार्षदों ने न्यायालय में नगर निगम महापौर के खिलाफ एफआईआर हेतु पीआईएल दाखिल हेतु आवेदन दिया।
शहर जिला अध्यक्ष मौर्य ने आगे कहा, महापौर द्वारा किए गए भ्रष्टाचार पर भाजपा के नेता उन्हें बचाने में लगे हुए हैं, रोड किसी और वार्ड में बना और उसका लाखों रुपये सीधा महापौर के पास गया..जिसको लेकर अब महापौर मीडिया के समक्ष आकर झूठा बयानबाजी कर रही है, कि इस कार्य में तकनीकी त्रुटि हुई है, कुल मिलाकर महापौर के किए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो चुका है। जिसको लेकर आज न्यायालय में महापौर के खिलाफ दिए गए पीआईएल दाखि़ल हेतु आवेदन करने के पश्चात न्यायालय द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए आगामी 20 तारीख को सुनवाई हेतु आदेशित किया गया।
इस अवसर पर रविशंकर तिवारी,महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, एडवोकेट संकल्प दुबे,महामंत्री ज़ाहिद हुसैन,सुषमा सुता,पार्षद सूर्यपानी, आभास महंती,कोमल सेना, ललिता राव,शुभम यदु,अनुराग महतो, सायमा अशरफ,संदीप दास, जॉर्ज टोप्पो,विककी निषाद,सुलो कश्यप,गीता आदि मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 27 नवंबर। बस्तर डिवीजन जेएनवी एल्युमिनी एसोसिएशन बडज़ा के तत्वावधान में बीजापुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों ने जिला चिकित्सालय के ब्लड सेंटर में रक्तदान किया।
ज्ञात हो कि बडज़ा, बस्तर संभाग के सातों जिलों के नवोदय विद्यालयों से निकले छात्रों का पंजीकृत संगठन है। जिसका मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता निभाना है। गत माह कन्या रेसीडेंशियल स्कूल नैमेड़ में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर लगभग 84 बच्चों को चश्मा वितरण किया गया था। इसी तारतम्य में सामाजिक सहभागिता निभाने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें एक महिला रक्तवीर सहित कुल 18 रक्तवीरों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी रक्त वीरों को सिविल सर्जन डॉ. रत्ना ठाकुर, प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय बीजापुर श्री अरुण सर एवं आवासीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण कंवर के कर कमलों से फूल माला पहनाकर, सर्टिफिकेट वितरण कर किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला चिकित्सालय प्रबंधन का विशेष सहयोग के साथ साथ जलपान एवं रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई थी।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने विशेष रूप से बडज़ा उपाध्यक्ष अंकित गांधरला, जिला संयोजक सदाशिव दुर्गम, अमित गांधरला, देव प्रकाश चापड़ी, डालेंद्र देवांगन, भरत दुब्बा, अनूप निषाद, मोहन झाड़ी, बीरेंद्र कुवारिया, रीना साहू, मोहन कुमार, सुभाष, शांतिलाल, गुप्ता जी आदि का विशेष सहयोग रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 27 नवंबर। जिले के भोपालपटनम वन परिक्षेत्र में पदस्थ एक रेंजर द्वारा पत्रकारों को गाली देता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया में फैला है। इस मामले को लेकर आक्रोशित बीजापुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने बैठक आयोजित कर रेंजर पर त्वरित कार्रवाई को लेकर वनमंत्री केदार कश्यप के नाम खुला पत्र लिखकर वनमंत्री को भेजा हैं।
पत्रकारों ने वनमंत्री केदार कश्यप को लिखे खुले पत्र में कहा है कि आपकी सरकार में पत्रकारों के साथ सिर्फ बदसलूकी ही नहीं हो रही है, बल्कि उन पर फर्जी मामले भी बनाए जा रहे हैं। हाल ही में बीजापुर जिले के भोपालपटनम में पदस्थ एक वन परिक्षेत्र अधिकारी से जुड़ा एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, जहां पर वे विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने गए हुए पत्रकारों के साथ गाली देते और उनके साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं।
पिछले तीन दिनों से यह खबर सोशल मीडिया,अखबारों और चैनलों में सुर्खियां बनी हुई है। परंतु अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
बीजापुर, 26 नवम्बर। आश्रम शाला के बच्चों से धूप में बाल श्रम कराते खेत में धान कटवा रहा शिक्षक को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया हैं। कलेक्टर ने उक्त कार्यवाई सिविल सेवा नियमों के तहत की हैं।
जिले के बीजापुर ब्लाक के गंगालुर बालक आश्रम में पढ़ने वाले 14 बच्चों से खेत पर धूप में धान कटवाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लापरवाह अधीक्षक पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने अधीक्षक को निलंबित कर दिया है। गंगालूर बालक आश्रम के गैर जिम्मेदार अधीक्षक रमेश कडरला पढ़ाई करवाना छोड़ कड़ी धुप में बच्चों से खेत में धान कटवा रहा था। बच्चों के धान काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसकी जानकारी जैसे ही कलेक्टर संबित मिश्रा तक पहुंची तो उन्होंने लापरवाह अधीक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया। बच्चों के धान काटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 25 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश चंद्राकर को एआईसीसी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नवापुर विधानसभा का आब्जर्वर नियुक्त किया था। यहां कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी शिरीष कुमार नाइक ने जीत दर्ज कर दूसरी बार विधायक चुने गए हैं, जिनकी जीत में अहम भूमिका सुरेश चंद्राकर ने निभाई है।
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अपेक्षाकृत नहीं होने के बावजूद भी नवापुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 1121 वोटों से जीत दर्ज की।
बीजापुर लौटने के बाद सुरेश चंद्राकर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि एआईसीसी के द्वारा मिली जिम्मेदारी को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के नवापुर विधानसभा पहुंचकर संगठन के साथ बैठकें लेकर नवापुर संगठन की चुनाव तैयारियों का पहले जायज़ा लिया। जिसके बाद उसमें मामूली फेरबदल करते हुए कुछ दिशानिर्देश दिए एवं संगठन में उत्साह भरते हुए उनके साथ घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी शिरीष कुमार नाइक के लिए वोट मांगा।
सुरेश चंद्राकर ने कहा -कोई चुनाव आसान नहीं होता हर चुनाव में एक नयी चुनौती होती है,बस उन चुनौतियों की पहचान कर उनके समाधान की ओर बढक़र हमने जीत दर्ज की, जिसमें नवापुर विधानसभा के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों और संगठन प्रकोष्ठों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 23 नवंबर। विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने संतोषी नगर रायपुर से गिरफ्तार कर बीजापुर न्ययालय में पेश किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ निवासी सहदेव राम निषाद निवासी कोष्टापारा ने भैरमगढ़ थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि आरोपी भुवनेश देवांगन संतोषी नगर रायपुर ने अलग-अलग विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर आवेदक व अन्य लोगों से 38.50 लाख रुपये नगद व चेक के माध्यम से वर्ष 2022-2023 में लिए थे। नौकरी नहीं लगने पर प्रार्थी व अन्य लोगों के द्वारा लगातार पैसे वापस करने भुवनेश को कहा गया। इसके बाद आरोपी भुवनेश देवांगन द्वारा वर्ष 2023 2024 में पैसे वापस करने के नाम पर 8.00 लाख रुपये व 4.50 लाख रुपये का चेक प्रार्थी को दिया गया। जिसे कैश करने बैंक में जमा करने पर कैशियर द्वारा खाते में पैसा नहीं होना बताया गया। इसके बाद आरोपी द्वारा अब तक केवल 1,06,000 रुपये प्रार्थी को वापस किया गया।
अलग अलग विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर 38.50 लाख की धोखाधड़ी करने के संबंध में प्रार्थी द्वारा भैरमगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर भैरमगढ़ थाना में धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
इस दौरान आरोपी भुवनेश देवांगन को रायपुर से गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।
खेल के साथ साथ बस्तर के युवाओं में अद्भुत क्षमता- सांसद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 23 नवंबर। यहां मिनी स्टेडियम में बस्तर ओलंपिक का जिला स्तरीय आयोजन का शुभारंभ बस्तर सांसद महेश कश्यप के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व ध्वाजारोहण एवं खेल भावना से खेलने के लिए खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों को शपथ के पश्चात हुआ।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के चारों विकास खंड भोपालपटनम,उसूर , भैरमगढ़ एवं बीजापुर के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित 1500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है।
खेल प्रतियोगिता में दो आयु वर्ग 14 से 17 एवं 17 वर्ष से अधिक खिलाड़ी कुल 11 खेलों में शामिल हुए हैं।
खेल आयोजन के शुभारंभ के दौरान कन्या शिक्षा परिसर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बस्तर सांसद महेश कश्यप ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह स्वयं कबड्डी प्लेयर रह चुके है। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी खेल चुके हैं।
श्री कश्यप ने बस्तर ओलंपिक को ऐतिहासिक आयोजन करार देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बस्तर में उत्कृष्ट खिलाडिय़ों की कमी नहीं है। उनके खेल प्रतिभा को निखारने और नई पहचान देने में बस्तर ओलंपिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आज खिलाड़ी जोश और उत्साह से भरे हुए खेल भावना का परिचय देकर अपनी योग्यता मैदान में दिखा रहे है। बीजापुर ने हमेशा खेल के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई है। यहां के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीजापुर और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है। बस्तर ओलंपिक के बाद और भी उत्कृष्ट खिलाड़ी मिलेंगे ।
खेल के साथ साथ बस्तर के युवाओं में अद्भुत क्षमता है। जिसके सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि आज बीजापुर के अंदरूनी क्षेत्रों की प्रतिभा भयमुक्त होकर अपने अदम्य साहस का परिचय मैदान में दे रहे है। विष्णु के सुशासन से यह संभव हो रहा है। नियद नेल्लानार क्षेत्रों में अब विकास की नई गाथा लिखी जा रही है, जिससे ग्रामीणों में नई उम्मीद की किरण जागी है।
वहीं पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को दिया है। उनके प्रतिभा को निखारने उनको सही जगह देने का काम किया है। खेल के क्षेत्र में बीजापुर ने कई कीर्तिमान स्थापित किया है।
कलेक्टर संबित मिश्रा ने बस्तर ओलंपिक के खिलाडिय़ों के उच्च स्तरीय खेल कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि संभाग स्तर में बीजापुर के खिलाडिय़ों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहेगा और बीजापुर कई खेलों में विजेता बनेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नगरपालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुकलाल पुजारी, पार्षद नंदकिशोर राणा, श्रीनिवास मुदलियार सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी व आम नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
12 हजार खिलाडिय़ों को अधपका भोजन, न टेंट की व्यवस्था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 21 नवंबर। बस्तर में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के साथ अंदरूनी इलाकों के युवाओं को सरकार से प्रत्यक्ष रूप से जोडऩे के लिए बस्तर ओलंपिक का आयोजन कराया जा रहा है। लेकिन इस खेल आयोजन में कुछ अव्यवस्थाएं भी निकलकर सामने आई है।
गुरुवार को सम्पन्न हुए इस चार दिवसीय ब्लाक स्तरीय बस्तर ओलंपिक के आयोजन में शामिल हुए जिले भर के 12,000 खिलाडिय़ों को जहां एक ओर अधपका भोजन परोसा गया, तो वहीं दो दिनों तक एजुकेशन सिटी के फुटबॉल ग्राउंड में चले खेल के दौरान धूप से बचने के लिए छांव का इंतेजाम तक नहीं किया गया था।
धूप के खेलकर बच्चे चक्कर खाकर गिरते नजर आये। हालांकि यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए तैनात की गई थी। यहां बच्चों के लिए नाश्ता व भोजन की व्यवस्था भी नहीं कि गई थी। बच्चे या तो अपने खर्चे से या फिर अपने रिश्तेदारों के यहां से खाने की व्यवस्था कर रहे थे।
इधर, बुधवार को बस्तर ओलंपिक के आयोजन में भारी अव्यवस्था दिखी। खिलाडिय़ों के लिए भोजन की अच्छी व्यवस्था नहीं कराई गई। हजारों बच्चों को अधपका खाना खिलाया गया। इसके लिए भी बच्चों को लंबी कतार लगानी पड़ी थी।
12 हजार बच्चों की प्यास बुझाने के लिए महज दो पानी के टैंकर ही लगाये गए थे। खिलाडिय़ों ने बताया कि उन्हें उन्हें दो दिनों से अधपका चावल खिलाया गया। जिससे कुछ बच्चे बीमार पड़ गए। इतना ही नहीं जिस छात्रावास में बच्चों के रुकने की व्यवस्था की गई थी, वहां बच्चों के लिए बिस्तर तक नहीं थे।
दो डिप्टी सीएम व खेल मंत्री ने बीजापुर आकर देखा बस्तर ओलंपिक
बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम देखने मंगलवार को डिप्टी सीएम अरुण साव व बुधवार को डिप्टी सीएम विजय शर्मा व खेल मंत्री टंकराम वर्मा बीजापुर पहुंचकर बस्तर ओलंपिक का आयोजन देखा और खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 21 नवंबर। जिला चिकित्सालय में पदस्थ कर्मचारियों ने चिकित्सालय परिसर में सुरक्षा नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा।
शासन द्वारा जारी आदेश के तहत 100 बिस्तर अस्पतालों में सुरक्षा नियंत्रण कक्ष की स्थापना करना जरूरी है। स्वास्थ्य कर्मी जिनमें महिलाकर्मियों की संख्या अधिक है, पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं। परन्तु कभी कभी उपद्रवी तत्वों एवं मरीज के परिजनों द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों से अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की घटना की शिकायत प्राप्त होती है। जिसके बीच बचाव के लिए सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता होती है। ऐसे में चौबीसों घण्टे कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को स्वयं की सुरक्षा के लिए अस्पताल परिसर में चौबीसों घण्टे संचालित होने वाले सुरक्षा नियंत्रण कक्ष की मांग कर्मचारियों ने की है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष सदाशिव दुर्गम, मुकेश, शरद, लोकेश, ममता, प्रभा, शरण, देव, अनिल, महेश, राकेश, ललिता, सागर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 21 नवंबर। मद्देड़ के सांगमपल्ली गांव में अवैध क्लिनिक पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दवा, जांच की मशीनों को सील किया ।
सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी यशवंत नाग, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. चलपति राव एवं मद्देड़ थाना प्रभारी के साथ छापमारी कर सामान जब्त किया गया।
संगमपल्ली में कटला वेंकटेश्वर के द्वारा यह अवैध क्लिनिक संचालन किया जा रहा था, उसके पास मेडिकल एवं प्राइवेट प्रैक्टिस संचालन के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं थे। नर्सिंग होम एक्ट परमिशन भी क्लिनिक संचालक के पास नहीं मिला, फिर भी वह गांव के एक किराए के कमरे में बड़ी मात्रा में दवाइयों का भण्डारण कर अपना अवैध क्लिनिक चला रहा था। उसके घर से दवाइयों के साथ पूरा मेडिकल सेटअप और खून जाँच-बीपी जाँच की मशीन व अन्य कई उपकरण जब्त किए गए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 19 नवंबर। बस्तर प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को बीजापुर पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने यहां पहुंचकर सडक़ और पुल निर्माण कार्यों का जहां जायजा लिया, वहीं उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों का भी निरीक्षण कर उसकी जानकारी ली।
डिप्टी सीएम साव ने इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा कर विभिन्न योजनाओं के मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने बीजापुर एजुकेशन सिटी में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ‘समर्थ’ का भ्रमण कर बच्चों से मुलाकात की और उनके समूह नृत्य की प्रस्तुति देखी। डिप्टी सीएम साव ने जैतालूर स्थित गारमेंट फैक्ट्री में महिलाओं का काम देखा। वे मिनी स्टेडियम में आयोजित बस्तर ओलंपिक में भी शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक और प्रमुख अभियंता डॉ. एम.एल. अग्रवाल भी कार्यों के निरीक्षण के दौरान मौजूद थे।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बीजापुर के नेलसनार से गंगालूर तक निर्माणाधीन सडक़ का निरीक्षण किया। 50 किलोमीटर लंबाई के इस सडक़ के 39 किलोमीटर हिस्से का काम पूर्ण कर लिया गया है।
उन्होंने अधिकारियों को काम में तेजी लाते हुए शेष 11 किलोमीटर सडक़ का काम जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने भैरमगढ़ विकासखंड के फुंडरी में निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल का भी निरीक्षण किया। यह पुल बीजापुर को नारायणपुर से जोड़ेगा, जिससे बीजापुर और रायपुर की दूरी कम हो जाएगी। इसके निर्माण से बांगोली और बेलनार सहित कई गांवों के लोग बारहों महीने आवागमन कर सकेंगे। इससे व्यापक रूप से शासन की योजनाओं को अंदरुनी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाया जा सकेगा। उप मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को पुल के निर्माण के बाद सडक़ों के विस्तार के लिए सुरक्षा कैम्प स्थापित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्र में निर्माणाधीन ये सडक़ और पुल बीजापुर जिले के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
डिप्टी सीएम साव ने गदामली ग्राम पंचायत के आश्रित वन ग्राम मिंगाचल में जल जीवन मिशन के कार्यों का अवलोकन किया। मिंगाचल में सोलर आधारित तीन स्ट्रक्चर के माध्यम से 42 घरों में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। जल जीवन मिशन के तहत 65 लाख रुपए से अधिक की लागत से गांव में यह व्यवस्था की गई है। श्री साव ने हर घर जल उत्सव कार्यक्रम में यहां की सरपंच श्रीमती लक्ष्मी कांता सकनी को अभिनंदन पत्र प्रदान किया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर हर घर नल से पेयजल आपूर्ति के साथ ही महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की मैदानी स्तर पर जानकारी ली।
बस्तर में बदल रहे हालात, नियद नेल्ला नार से अंदरूनी क्षेत्रों में हो रहा तेजी से विकास -साव
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बीजापुर के मिनी स्टेडियम में आयोजित बस्तर ओलंपिक को संबोधित करते हुए कहा कि विष्णु देव सरकार के कार्यों से बस्तर में बदलाव की बयार दिख रही है जिसका उदाहरण ये 12 हजार खिलाड़ी हैं जो बस्तर ओलंपिक में शामिल हो रहे हैं। मैं इन खिलाडिय़ों के जज्बे को सलाम करता हूं और उम्मीद करता हूं कि बस्तर एवं बीजापुर के खिलाड़ी अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा का परिचय देकर देश-दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे।
उन्होंने कहा कि बीजापुर अत्यंत सुदूर क्षेत्र है। हमारी सरकार ने भटके हुए लोगों से मुख्य धारा में लौटने का आह्वान किया है, ताकि वे बेहतर जिंदगी जीकर अपने और अपने परिवार का सुनहरा भविष्य गढ़ सकें। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्ला नार से अंदरुनी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है। सडक़ों और पुल-पुलियों के निर्माण सहित स्कूलों, आंगनबाडिय़ों, बिजली, पानी व स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। लोगों को शासन की योजनाओं से जोडऩे आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र सहित सभी आवश्यक दस्तावेज सुलभ कराए जा रहे हैं।
आवासहीन परिवारों का सर्वे कर पक्का आवास दिया जा रहा है। हमारे सुरक्षा बलों के जवानों का बीजापुर के विकास में बड़ा योगदान है जिनकी सुरक्षा के साये में लोगों को शासन की योजनाओं में शामिल कर सरकार बेहतर जिंदगी दे रही है।
श्री साव के बीजापुर में निर्माण कार्यों के निरीक्षण और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के दौरान कलेक्टर संबित मिश्रा, जिला पंचायत के सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 19 नवंबर। संयुक्त अनुसूचित जाति समिति के लोगों ने मंगलवार को पंचायतों में आरक्षण की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव को ज्ञापन सौंपा है।
संयुक्त अनुसूचित जाति समिति बीजापुर के सदस्यों के द्वारा डिप्टी सीएम अरुण साव को सौंपे गए ज्ञापन के दौरान पवन दुर्गम, घासीराम नाग, विजय झाड़ी, कमलेश झाड़ी, गोलू नाग, सतीश मोरला, दंतेश्वर झाड़ी, अनिल जंगम, भरत दुर्गम, हीतेंद्र नाग मौजूद रहे।
सौंपे गए ज्ञापन में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का बीजापुर जिला अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बाहुल्य जिला है। इस जिले में 82 प्रतिशत से भी अधिक जनसंख्या अनुसूचित जनजाति की है, भारत सरकार द्वारा गत वर्ष माहरा व महरा जाति को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल किये जाने से अनुसूचित जाति वर्ग की जनसंख्या में वृद्धि होकर लगभग 15 प्रतिशत से अधिक हो गई है एवं शेष सामान्य व अन्य पिछडा वर्ग के लोग बीजापुर जिले में निवासरत है। ज्ञापन में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने कहा है कि बीजापुर जिले के ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों में जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को पंचायतों में आरक्षण के आधार पर स्थान सुरक्षित है।
साथ ही बीजापुर जिले में अन्य वर्ग के लोग जिनकी जनसंख्या लगभग 2 प्रतिशत के आसपास है उनके लिये भी ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों में सीटें आबंटित किया गया है। वर्तमान में जिला पंचायत बीजापुर में सामान्य वर्ग के लिये 2 सीटें है। लेकिन अनुसूचित जाति वर्ग जिनकी जनसंख्या लगभग 15 प्रतिशत है, जो कि बीजापुर जिले के मूल निवासी भी है। उनके लिये आज पर्यंत तक ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त ही नही हुआ। इसलिये बीजापुर जिले के ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों का पुन: आरक्षण कराया जाना अति आवश्यक है। जिससे की सभी वर्गों के लोगों को सामान रूप से ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल सके।
युवा खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का मनवा रहे हैं लोहा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 18 नवंबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सपनों को साकार करते हुए बीजापुर के सुदूर अंचलों के खिलाड़ी बस्तर ओलंपिक में अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने मैदानों में जुटे हुए हैं। विकास की सकारात्मक सोच और नई ऊर्जा के साथ बढ़ते हुए विकसित बीजापुर के युवा खिलाड़ी बस्तर ओलंपिक में अपने जोश और जूनून का भलीभांति परिचय करा रहे हंै।
बस्तर ओलंपिक का ब्लॉक स्तरीय आयोजन का आगाज बीजापुर और भैरमगढ़ ब्लॉक में हो गया है। अंदरूनी क्षेत्रों के हजारों खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिए सुशासन का सूर्योदय के साक्षी बने। ब्लॉक स्तरीय आयोजन बीजापुर के मिनी स्टैडियम एवं भैरमगढ़ में 18 से 21 नवंबर तक चलेगा जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं। बस्तर ओलंपिक में दो वर्गों के खिलाड़ी 14 से 17 वर्ष एवं 17 वर्ष से अधिक गोला फेक, तवा फेक, लंबी कूद, लंबी दौड़, रिलेरेस, बैडमिंटन, फुटबाल, कबड्डी, तीरंदाजी, कराते, व्हालीबाल, रस्साकसी जैसे विविध खेलों में प्रतिभागी बने हैं।
बीजापुर के मिनी स्टैडियम में हुए शुभारंभ के अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बी पुष्पा राव, नगरपालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, जनपद उपाध्यक्ष श्री सोनू पोटाम, श्रीनिवास मुदलियार सहित अन्य प्रतिनिधियों ने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं जीत और हार खेल का हिस्सा होता है जीतने पर अति आत्मविश्वास न हो, न ही हारने पर निराश होने की बात कही।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं जिला खेल अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल, एसडीएम बीजापुर उत्तम सिंह पंचारी सहित अधिकारी-कर्मचारी, खेल प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बीजापुर, 18 नवंबर। नगर की प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम संस्था अंकुर पब्लिक स्कूल में 3 दिवसीय अंकुर उत्सव का आयोजन किया गया। बीती रात इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संस्था में किया गय। जिसमें नर्सरी से 12वीं क्लास के बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी ।
कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ताजुद्दीन आशिफ ने बच्चों के परफॉरमेंस की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि यहां की प्रतिभाओं में विकसित क्षेत्र के बच्चों की तरह असीम संभावनाएं हैं, इन्हें समुचित अवसर मिलना जरूरी है । स्कूली पढ़ाई के साथ सम्पूर्ण व्यक्तित्व निर्माण का केंद्र होता है। इस काम को अंकुर पब्लिक स्कूल जिम्मेदारी से कर रहा है।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने अंकुर उत्सव को शानदार आयोजन बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की भव्यता देखकर रियलिटी शो का माहौल महसूस हुआ। बच्चे पढ़ाई में अव्वल रहे यह हर पालक का सपना होता है। उन सपनो को पुरा करने में अंकुर स्कूल का नाम प्रमुख रूप से लिया जाता है। शिक्षा के साथ संस्कृति परम्परा और नैतिक मूल्यों का प्रभाव बच्चों को बेहतर नागरिक बनाता है और यह कार्य संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं पूरी जिम्मेदारी से कर रहे हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया ने कहा कि कार्यक्रम में बच्चों का परफोरमेंस बहुत ऊँचे दर्जे का था इसके लिए संस्था के प्राचार्य स्टाफ और पालक बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अहा टमाटर बड़े मजेदार, बोलो तारा रारा, दीवाना राधे का, सजदा , बस्तरीया मोर संगवारी, कोई कहे कहता रहे, अनारकली डिस्को चली, मेरे दिल में, राधा को श्याम याद आ गया, बिहू डांस , मुकाबला और यहाँ के हम सिकंदर जैसे गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां देकर आयोजन को भव्य बना दिया।
कार्यक्रम में नगर की प्रतिष्ठित सेवानिवृत्त शिक्षिकाएं सिंधुमति रावतिया और रेखा दास ने विशेष रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और संस्था के शिक्षकों और बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर स्कूल के प्रतिभावन बच्चों को अतिथि गण मैडल, मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकुर फाउंडेशन अध्यक्ष रुबीना परवीन और प्राचार्य रश्मि मिश्रा तथा अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 18 नवंबर। भोपालपटनम नगर में बिक रहे अवैध शराब पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माल जब्त किया हैं। शराब बिक्री करने वाला कोई और नहीं खुद सरकारी शराब दुकान का सेल्समेन हैं।
बीच बस्ती में शराब के अवैध कारोबार की सूचना मिलने के बाद एसडीओपी मयंकरण सिंह और थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े के साथ पुलिस बल ने छापामारी कार्रवाई की है। आरोपी के घर से बड़ी मात्रा में बियर कि बोतले, बम्पर, अद्दी, पव्वा सहित बड़ी संख्या में माल को जब्त किया हैं।
बताया गया कि शराब दुकान मे काम कर रहे सेल्समेन विजय दुर्गम सरकारी दुकान कि आड़ में बड़े पैमाने में अवैध धंधा चला रहा था उसके यहाँ से कई कोचिए माल लेकर जाते थे सरकारी दुकान का आधा माल एक ही व्यक्ति खपाता था, उसके घर मे शराब खोरो कि लंबी कतार लगी रहती हैं। बेचने के आलावा उसके घर में पीने कि सुविधा भी उपलब्ध हैं। घर के एक कमरे मे मैखाना बनाकर शराबियों को बैठाकर शराब का सेवन करवाया हैं। सूत्रों में मिली जानकारी के अनुसार भोपालपटनम के आलावा इसके गांव वरदल्ली के घर में भी बड़ी मात्रा में अवैध शराब डम्प कर रखा हैं। ब्लॉक के कई हिस्सों में हो रही अवैध शराब कि बिक्री।
कई गावों में अवैध शराब कि बिक्री जोरो पर चल रही हैं इससे कई युवावर्ग बर्बाद हो रहे हैं, ब्लाक के गांव-गांव, गली-गली में कोचियों के माध्यम से शराब बेचीं जा रही है। इसपर भी लगाम लगाना जरुरी है।
बताया जाता है कि इस अवैध में हर गांव वालों तक पहुंचाने का जिम्मा पकड़े गए आरोपों विजय दुर्गम का हैं। यह बड़े पैमाने मे शराब दुकान से माल निकालकर कोचियों तक पहुँचता हैं और इसमें उसकी मोटी रकम का मुनाफा होता है।
भ्रामक जानकारी से अभ्यर्थी सजग रहें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 18 नवंबर। जिले में इन्द्रावती टाईगर रिजर्व के 60 एवं बीजापुर वनमण्डल सामान्य के 10 कुल 70 वनरक्षक के पदों पर सीधी भर्ती के लिए शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण की कार्यवाही ज्ञानगुड़ी एजुकेशन सिटी ग्राउण्ड में 16 नवम्बर से प्रगतिरत है। शारीरिक दक्षता परीक्षण के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर विज्ञापित पदों की संख्या के 15 गुना अभ्यर्थियों को व्यापम द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के लिये चयनित किया जायेगा। दोनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर ही चयन सूची तैयार की जाएगी।
16 नवम्बर को पहले दिन होने एवं परीक्षण एजेंसी द्वारा ऑनलाईन सर्वर की समस्या होने के कारण शारीरिक दक्षता परीक्षण निर्धारित समय सुबह 6 बजे से प्रारंभ न होकर प्रात: 11.00 बजे विलम्ब से प्रारंभ हुआ। पहले दिन कांकेर, धमतरी, रायपुर, कोरबा आदि दूरस्थ जिलों से आये अभ्यर्थियों के निवेदन पर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रशासन अराजपत्रित वन मुख्यालय रायपुर से पत्र क्रमांक/11523 दिनांक 16.11.2024 द्वारा अनुमति प्राप्त कर, निर्देशानुसार सूर्यास्त के बाद पर्याप्त रोशनी में शारीरिक दक्षता परीक्षण कराया गया ।
शारीरिक दक्षता परीक्षण की कार्यवाही सी.सी.टी.वी. की निगरानी में एवं कम्प्यूटराईज्ड तरीके से पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया जा रहा है। किसी भी अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षण के किसी भी चरण में शिकायत है तो सी.सी.टी.वी. फुटेज एवं मास्टर डेटा के आधार पर तत्काल परीक्षण स्थल पर ही निराकरण किया जा रहा है। इस प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अभ्यर्थियों से आग्रह किया जाता है कि भ्रामक जानकारी फैलाने वाले या चयन करवाने का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति के झांसे में न आयें एवं तत्काल नोडल अधिकारी, वनमण्डलाधिकारी बीजापुर या अपने निकटतम पुलिस थाने को सूचित करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 17 नवंबर। सुरक्षाबलों को सर्च अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता मिली है। आईईडी प्लांट करने आये आठ नक्सलियों को जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ा हैं। इनके कब्जे से विस्फोटक सहित नक्सली प्रचार- प्रसार की सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सल विरोधी अभियान के लिए उसूर ब्लाक के थाना उसूर से जिलाबल व डीआरजी की संयुक्त टीम टेकमेटला की ओर सर्च अभियान पर निकली हुई थी। इस दौरान टेकमेटला के जंगल मोड़ के पास से संदिग्ध गतिविधियों के साथ छुपते व भागने का प्रयास कर रहे आठ संदिग्धों को पकड़ा गया। इनसे पूछताछ करने पर अपना नाम सीआरसी कंपनी नम्बर 2 पार्टी सदस्य जोगा माड़वी पिता आंदा माड़वी (19) कोमटपल्ली थाना तर्रेम, बाल संघम देवा सोढ़ी पिता सत्यम सोढ़ी (19) मारुड़बाका थाना उसूर, आरपीसी मिलिशिया प्लाटून मेम्बर गुड्डी माड़वी(22) कोमटपल्ली थाना तर्रेम, आरपीसी मिलिशिया प्लाटून मेंबर चुला हेमला (30) मारुड़बाका थाना उसूर, रेखापल्ली संघम सदस्य सुक्का सोढ़ी (30) रेखापल्ली थाना बासागुड़ा, केएएमएस सदस्य पायकी मडक़म(24) रेखापल्ली थाना बासागुड़ा, रेखापल्ली संघम सदस्य सुक्का कुंजाम (40)रेखापल्ली थाना बासागुड़ा व रेखापल्ली संघम सदस्य मल्ला मिडियम (25) रेखापल्ली थाना बासागुड़ा का होना बताया।
पकड़े गये नक्सली संगठन में सक्रिय है और ये पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से उसूर टेकमेटला जाने वाले रास्ते मे आईईडी प्लांट करने की योजना में थे, कि उससे पहले जवानों को देखकर ये भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर जवानों द्वारा विस्फोटक व प्रचार प्रसार की सामग्री के साथ पकड़ा गया। पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से 3 टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, बिजली का तार, नक्सली प्रचार प्रसार की सामग्री पाम्पलेट बरामद किया गया हैं। पकड़े गए नक्सलियों के विरुद्ध उसूर थाना में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 17 नवंबर। यहां हो रहे वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया अफसरों के कार्यशैली के चलते सवालों के घेरे में आ गया है। इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर जहां एक ओर शासन प्रशासन द्वारा पारदर्शी बनाने के लिए वीडियो ग्राफी की जा रही है वहीं देर रात तक शारीरिक दक्षता के परीक्षण के लिए रोके जाने को लेकर अभ्यर्थियों की शिकायतों पर चले खबरों की सत्यता जानने पहुंचे पत्रकारों को रोके जाने से पत्रकार नाराज हो गए।
बताया गया है कि इन पत्रकारों में प्रेस क्लब के अध्यक्ष के संतोष कुमार स्वयं मौजूद रहे। संतोष कुमार का आरोप है कि वनरक्षक भर्ती प्रक्रिया की गड़बडिय़ों के सवाल पर उपनिदेशक आईटीआर ने कहा कि जो लिखना है लिख लो, हम देख लेंगे। संतोष ने कहा कि एक जिम्मेदार अधिकारी का इस तरह का बेतुका बयान प्रशासन की निरंकुशता को दर्शाता है तथा भर्ती प्रक्रिया में धांधली के सवाल को मजबूती प्रदान करता है। अधिकारियों को समझना होगा ऐसी तानाशाही नहीं चलेगी।
मेडिकल कैम्प लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दी दवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,16 नवंबर। नक्सलियों के सबसे सुरक्षित ठिकाना माने जाने वाले कोंडापल्ली में सुरक्षाबलों का नया कैम्प लगने यहां नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई में मदद मिलेगी। साथ ही कैम्प खुलने से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ स्थानीय ग्रामीणों को मिलेगा।
बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के अंतिम छोर व नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन का कोर इलाका माने जाने वाले कोंडापल्ली में सुरक्षाबलों ने अपना नया कैम्प लगा लिया हैं। जिले के इस अंदुरुनी क्षेत्र में नक्सल उन्मूलन व विकास कार्यों में तेजी लाने बस्तर आईजी सुंदरराज पी., डीआईजी कमलोचन कश्यप, सीआरपीएफ डीआईजी देवेंद्र सिंह नेगी बीजापुर व पुलिस अधीक्षक डॉ. जिंतेंद्र कुमार यादव व सीआरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर राज्य सरकार से संचालित नियद नेल्लानार योजना के तहत नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन के सुरक्षित माने जाने वाले कोर क्षेत्र कोंडापल्ली में बीते दिनों सुरक्षाबलों का नया कैम्प स्थापित कर दिया गया हैं।
इस कैम्प के स्थापित होने से क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही में मदद मिलेगी व क्षेत्र में रहने वाले आम ग्रामीणों को सडक़, पुल, पुलिया, बिजली, पानी स्वास्थ्य, पीडीएस, शिक्षा, मोबाइल कनेक्टिविटी का विस्तार सहित अन्य सुविधाएं मिल पाएगी। कोंडापल्ली में कैम्प खुलने से क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
कैम्प लगते ही सीआरपीएफ की मेडिकल यूनिट द्वारा वहां मेडिकल कैम्प लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
बीजापुर, 16 नवंबर। भगवान बिरसामुंडा की जयंती पर ग्राम गुड्डीपाल में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया है। सभा में जनजातीय समुदाय के लिए उनके योगदान को याद करते हुए जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया।
पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के सभी जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर एक दिवसीय पेशा, एफआरए व पीडीआई आदि का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बीजापुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कांदुलनार के आश्रित ग्राम गुड्डीपाल में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
ग्राम सभा की शुरुआत भगवान बिरसामुंडा के छायाचित्र में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर संविधान, स्वच्छता एवं नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात ग्राम सभा अध्यक्ष ने गांव के विकास की कहानी बयां की तथा बुजुर्गों व जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर में मौजूद उपसंचालक पंचायत व सीईओ जनपद पंचायत बीजापुर गीत कुमार सिन्हा ने पेशा, एफआरए एक्ट व पीडीआई के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ग्राम सभा चर्चा में ग्राम के विकास के मुद्दों को ग्राम सभा प्रस्ताव में लिया गया।
इस दौरान सहायक विकास विस्तार अधिकारी मेघराज वट्टी, ग्राम सभा अध्यक्ष पुलसे पांडु, सरपंच पुष्पा पुलसे, सचिव रितेंद्र झाड़ी तथा रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व ग्रामीण मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 16 नवंबर। जिला चिकित्सालय के सभागार में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला चिकित्सालय इकाई की बैठक शनिवार को आहुत की गई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिला चिकित्सालय के अध्यक्ष मुकेश पटेल ने सभी कर्मचारियों का स्वागत करते हुए विभिन्न बिंदुओं कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु चौकी बनाने के लिए ज्ञापन देने, प्रत्येक महीने की दस तारीख को गेट मीटिंग का आयोजन करने, संघ का विस्तार करने एवं नव नियुक्त चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को संघ की सदस्यता दिलाने आदि विषयों पर सभी से बिंदुवार चर्चा की।
बैठक में जिला चिकित्सालय की वरिष्ठ कर्मचारी एवं कार्यवाहक प्रभारी मेट्रन ममता कुलदीप को संघ की औपचारिक सदस्यता दिलाई गई। साथ ही ममता को कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिस पर ममता ने संघ परिवार में शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए संघ को नई ऊंचाईयों तक ले जाने एवं संघ का विस्तार कर मजबूती प्रदान करने हेतु प्रयास करने का भरोसा दिलाया। साथ ही सभी पदाधिकारियों ने बारी बारी अपने विचार रखते हुए ममता के संघ में शामिल होने पर पुष्पगुच्छ देकर एवं पुष्पहार पहनाकर उनका स्वागत किया।
संघ के जिलाध्यक्ष सदाशिव दुर्गम के उद्बोधन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पदाधिकारियों सहित जेबा नाज, पी शरद, मनीषा, गौरी, अर्जुन, लोकेश, मधु, प्रमोद, सोमलू, राजेश, सुखदास, साहिलया, हीरालाल, नंदू, चौधरी, ललिता, वर्षा, सरिता, निर्मला, अनिल, फूलधर आदि उपस्थित रहे।
निबंध लेखन में लता प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैरमगढ़/बीजापुर, 16 नवंबर। भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई भैरमगढ़ द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
समाज प्रमुखों की मौजूदगी में भगवान बिरसा मुंडा के छाया चित्र पर माल्यार्पण और सेवा अर्जी के साथ सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष और आदर्शो पर चलने की शपथ ली। चर्चा के दौरान आगामी 23 नवंबर को होने वाले पेशा कानून और वनाधिकार से जुड़े कार्यशाला में भागीदारी को लेकर सहमति प्रदान की गई तथा व्यापक प्रचार प्रसार पर बल दिया गया।
वक्ताओं के वक्तव्य के मध्य नर्तक दलों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को बंधे रखा था। एक दिन पूर्व शालेय छात्रों के लिए निबंध लेखन प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया था। जिसमें लता वाचम प्रथम, लक्ष्मी पोयाम द्वितीय और अर्चिता नाग तृतीय स्थान पर रहीं। आयोजन समिति द्वारा प्रात: 10 बजे रस्साकसी का आयोजन किया गया था जिसमें पुरुष वर्ग में पातरपारा प्रथम, इंद्रावती द्वितीय, माटवाड़ा तृतीय स्थान अर्जित किया। वहीं महिला वर्ग में स्वामी आत्मानंद स्कूल पुसनार प्रथम, इंद्रावती द्वितीय और तृतीय स्थान पर पातरपारा रहे।
सामूहिक नृत्य में इंद्रावती प्रथम, माटवाड़ा द्वितीय और तृतीय स्थान पर शाउमावि भैरमगढ़ रहा। प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम सर्व आदिवासी समाज के ब्लाक अध्यक्ष सीताराम मांझी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन किया गया।
इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी, मनबत कुपाल, भावसिंह भास्कर, सीएस नेताम, शिव पुनेम, कमलेश पैंकरा, भुनेश्वर सिंह कंवर, सीएस तेलाम, बुधराम गावड़े, प्रताप कुजूर, पार्वती कश्यप, रानू सोरी, मौजूद थे।
भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर शिलान्यास और भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 15 नवंबर। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर सर्व आदिवासी समाज, चिकटराज सेवा समिति और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में डेंग डिपो चौक का नाम बिरसा मुंडा चौक के नाम से नामाकरण किया गया।
शुक्रवार को स्थानीय गोंडवाना भवन में समाज प्रमुखों की मौजूदगी में भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर माल्यार्पण और सेवा अर्जी के पश्चात आम सभा का आयोजन किया गया। सभा में वक्ताओं ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष और आदर्शों के चर्चा के साथ आगामी 23 नवंबर को होने वाले पेशा कानून और वनाधिकार से जुड़े कार्यशाला में भागीदारी को लेकर सहमति प्रदान की गई तथा व्यापक प्रचार प्रसार पर बल दिया गया। जिसके बाद कलेक्टर कार्यालय के पास डेंग डिपो चौक पहुंच कर निर्धारित स्थल पर माटी पुजारी, गायता, सियान द्वारा सेवा अर्जी कर बिरसा मुंडा चौक नामकरण की घोषणा की गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़ाम, बबलू सियान, सुखलाल पुजारी, आरएस मांझी, गोंडवाना समन्वय समिति अध्यक्ष अमित कोरसा, कंवर समाज अध्यक्ष कमलेश पैंकरा, भुनेश्वर सिंह कंवर, मुरिया समाज अध्यक्ष सुकूलसाय तेलम, सर्व आदिवासी समाज के ब्लाक अध्यक्ष तेलाम पाण्डुराम, सचिव सतीश मंडावी, नगरपालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, पाकलू तेलम, मंगू लेकाम, श्रवण सैंड्रा, सुभाष कुडिय़ाम, फूलचंद नाइक, जमुना कोरसा, सीता कोरसा, इंद्रा देवी कुंजाम, बोधि ताती सहित अन्य सामाजिक पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
पुलिस के प्रयास से ग्रामीणों को मिली संचार सुविधा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,15 नवंबर। जिले में पुलिस के प्रयास से ग्रामीणों को संचार सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। नक्सल प्रभावित कांवडग़ांव व मुतवेंडी के बाद अब धर्मावरम गांव के ग्रामीणों के लिए मोबाइल सेवा बहाल की गई है।
बीजापुर जिले के अंतिम छोर पर बसे पामेड़ थाना क्षेत्र के धर्मावरम गांव के ग्रामीणों को पुलिस के प्रयास से जिओ मोबाईल टॉवर प्रारंभ कर संचार सुविधा की सौगात मिली है। धर्मवराम में संचार सुविधा का विस्तार होने से इसका लाभ स्थानीय ग्रामीण व युवाओं को मिलेगा। जिओ मोबाइल नेटवर्क के शुरू होने से इंटरनेट की सुविधा से इस ग्रामीण अंचल के पढऩे वाले छात्रों व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को इससे ऑनलाइन पढ़ाई में लाभ मिलेगा।
ज्ञात हो कि सुरक्षा के साथ पुलिस व प्रशासन द्वारा उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम से क्षेत्र में अब संचार की सुविधा बहाल हो चुकी है। इस इलाके के स्थानीय ग्रामीणों को अब आसानी से अपने परिवार के सदस्यों और अन्य व्यक्तियों से संपर्क स्थापित करने का अवसर मिला है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में नये सुरक्षा कैम्प की स्थापना के साथ पामेड़ व धर्माराम के बीच पडऩे वाले नदी चिंतावागु नदी में पुल निर्माण का काम लगभग पूरा चुका हैं। अब क्षेत्र के ग्रामीणों को सडक़ व संचार माध्यम की सुविधा का लाभ मिलेगा। इससे इन क्षेत्रों का बाहरी संपर्क मजबूत हुआ है।
उल्लेखनीय है कि दीपावली से पहले पुलिस प्रशासन के प्रयास से बीजापुर जिले के अंदुरुनी कांवडग़ांव व मुतवेंडी में जिओ नेटवर्क शुरू कर ग्रामीणों को सौगात दी गई थी।