बीजापुर

जिओ मोबाइल टावर का हुआ शुभारंभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 1 मई। जिले के थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत स्थित सुदूरवर्ती ग्राम कोण्डापल्ली में जिओ का मोबाइल टावर स्थापित कर इसका शुभारंभ कर दिया गया है। टावर स्थापित होने से संचार सुविधा का लाभ अब कोण्डापल्ली ही नहीं, बल्कि आस-पास के गांवों को भी मिलने मिलेगा। यह सुविधा छत्तीसगढ़ शासन की ‘नियद नेल्ला नार ’ योजना एवं भारत सरकार की यूएसओएफ योजना के अंतर्गत साकार हुई है।
मोबाइल टावर की शुरुआत से कोण्डापल्ली के साथ-साथ कोमटपल्ली, भट्टीगुड़ा, रेखापल्ली एवं तुमिलगुड़ा जैसे दूरस्थ ग्रामों के निवासियों को भी अब इसका लाभ मिलेगा। अब तक संचार के अभाव में जहां लोगों को आपसी संपर्क और सूचना आदान-प्रदान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, वहीं अब इस टावर की स्थापना से ग्रामीणों को लाभ होगा।
विशेष रूप से पढ़ाई कर रहे छात्रों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे युवाओं को जानकारी प्राप्त करने में अब इंटरनेट की सहायता से बेहतर संसाधन प्राप्त होंगे। डिजिटल शिक्षा, ऑनलाइन सेवाएं, और आवश्यक सरकारी योजनाओं से जुडऩे में अब ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
साथ ही परिवहन एवं अन्य प्रशासनिक कार्यों में भी यह सुविधा उपयोगी सिद्ध होगी। ग्रामीणों ने इस पहल पर हर्ष व्यक्त करते हुए शासन और प्रशासन के प्रति आभार जताया है।