बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 15 मई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर जिले के गलगम प्रवास के दौरान माओवाद पीडि़त परिवारों को एक नई उम्मीद और सुरक्षित जीवन की सौगात दी। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नवीन आवासों की प्रतीकात्मक चाबी वितरित कर मुख्यमंत्री ने इन परिवारों के पुनर्वास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया।
गलगम कैम्प में सुरक्षा बलों से मुलाकात कर उनकी की हौसला अफजाई की। मुख्यमंत्री ने उसूर निवासी रामबाई पति राजकुमार गटपल्ली को जब उनके नए घर की चाबी सौंपी, तो वह भावुक हो उठीं और मुख्यमंत्री को आशीर्वाद एवं धन्यवाद देते हुए अपनी कृतज्ञता प्रकट की।
इसी तरह सत्यवती पति लक्ष्मैया गटपल्ली ने भी नए घर की सौगात मिलने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने मौके पर चंद्रकला नोल्ली, दुर्गम शम्मी, वीरी माड़वी और लक्ष्मी कट्टम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर निर्माण के लिए स्वीकृति आदेश सौंपे और उन्हें सुंदर व टिकाऊ आवास निर्माण के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा पांच पात्र हितग्राहियों ज्योति कट्टम, राधा कड़ती समेत अन्य को नवीन राशन कार्ड प्रदान किए गए।
हितग्राहियों ने बताया कि इससे अब उन्हें रियायती दर पर खाद्यान्न और जरूरी सामग्री आसानी से प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त, कई हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किए गए जिससे उन्हें नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। सरकार की इस संवेदनशील और सजग पहल से प्रभावित होकर हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने और अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।