बीजापुर

विधायक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 6 मई। कुचनूर कोरंडम खदान को छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (सीएमडीसी) विभाग ने ठेकेदार के साथ मिलकर खुदाई का काम दे दिया और वह खुदाई चालू कर दी गई है। विधायक ने कुचनूर का दौरा कर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
ग्राम पंचायत रुद्रारम के ग्राम कुचनूर में आने वाले खदान को ग्राम सभा का प्रस्ताव मिलने की बात सीएमडीसी विभाग के अधिकारियों ने बताई है, लेकिन पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच को इसकी कोई जानकारी नहीं है।
एक तरफ पंचायत अधिनियम को देखे तो खनन पट्टा प्रदान करने के पहले ग्राम सभा की सहमति प्राप्त करना जरुरी होता है, इसके बाद ही खदान में खनन का काम कराया जा सकता है लेकिन यह नियमों को दरकिनार कर ठेकेदार के हाथों खदान की खुदाई का कार्य निजी हाथों में दे दिया है, इसका पूरा प्रकरण छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड कोरंडम खनिज देख रहा है।
बड़ा सवाल यह भी है कि जिले में इतने बड़े खनन कार्य के लिए जिला स्तर पर कोई जिम्मेदार अधिकारी नियुक्त नहीं किया गया है और न कोई ऑफिस है जो जवाब दे सके।
बस्तर के खनिज सम्पदा को लूटकर जेब भर रहे हैं। जहां खदान है वहां पानी और पुराना मलबा निकलकर सफाई की जा रही है। ठेकेदार की एक टीम भोपालपटनम में बैठकर काम करवा रही है, लेकिन पंचायत या जिले में इसकी कोई भी जानकारी नहीं है।
कोरंडम खदान को लेकर कांग्रेस विधायक का सरकार पर हमला
कुचनूर गांव इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में है। कारण है वहां स्थित कोरंडम खदान जिसे लेकर कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने भाजपा सरकार पर खनिज संपदा की खुलेआम लूट का गंभीर आरोप लगाया है।
उन्होंने प्रेसवार्ता में सीधे तौर पर बीजापुर भाजपा नेता संजय लुंकड़ और रायपुर के कारोबारी कैलाश चंद्र अग्रवाल को निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि इनके संरक्षण में वहां पेड़ों की कटाई और साफसफाई का काम हो रहा है।
विधायक मंडावी ने दावा किया कि कुचनूर की वर्षों से बंद पड़ी कोरंडम खदान को अब भाजपा के संरक्षण में अवैध रूप से फिर से चालू किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जंगल की कटाई गुपचुप ढंग से शुरू की गई है। विधायक ने कुचनूर का दौरा कर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।