बीजापुर

सालूबाई की अंतिम ख्वाहिश, एक पक्का मकान...
14-May-2025 10:27 PM
सालूबाई की अंतिम ख्वाहिश, एक पक्का मकान...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 14 मई। जहां एक ओर राज्य सरकार गांव-गांव सुशासन त्योहार मना रही है, वहीं दूसरी ओर यह तस्वीर भोपालपटनम के नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 से सामने आई है। 60 वर्षीय एलादी सालूबाई एक आस लगाए बैठी हैं, क्या जि़ंदगी के आखिरी दिनों में पक्के मकान की छांव नसीब होगी?

धूप, बारिश और सर्द हवाओं को लकड़ी की झोपड़ी में झेलते-झेलते अब उनकी आंखें कमजोर पड़ चुकी हैं, शरीर जवाब दे चुका है और सरकार से उम्मीदें भी दरकने लगी हैं। जिस झोपड़ी में दीवारें नहीं, सिर्फ लकडिय़ां हैं, उसी में वह अपने मजदूर बेटे के साथ जीवन काट रही हैं।

उन्होंने बताया कि दो साल पहले उम्मीद से आवास योजना में आवेदन दिया। कागजात पूरे थे, पट्टा था, जमीन थी। नगर पंचायत के बाबुओं के भरोसे वह फाइलें धूल फांक रही हैं। कांग्रेस शासन में उन्हें राजीव गांधी आश्रय पट्टा मिला, पर अब जब ज़रूरत है पक्के मकान की।

नगर पंचायत भोपालपटनम की अध्यक्ष रिंकी कोरम भी मानती हैं कि सालूबाई को आवास मिलना चाहिए और नगर पंचायत की लापरवाही के कारण वह अब तक इससे वंचित हैं।

वहीं नगर पंचायत सीएमओ  विकास कुमार पटेल का कहना है कि कुछ हितग्राहियों के जमीन दस्तावेज नहीं होने के कारण उन्हें आवास मिलने में दिक्कत आ रही है।


अन्य पोस्ट