बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 13 मई। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही चोरी पर अंकुश लगाने भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस थाना पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञात हो कि बीते एक सप्ताह और कुछ महिनों से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। जिसकी वज़ह से नगरवासियों में भय का वातावरण पैदा हो चुका है और कई वर्ग त्रस्त हंै। इन बढ़ती घटनाओं से मोहल्ले के रहवासी रात-दिन भयभीत हो रहे हंै। चोरों ने शुक्रवार-शनिवार और शनिवार-रविवार के रात के दरमियान बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों पर बड़ा हाथ मारा है।
बताया जा रहा है कि दोनों अलग-अलग दिन की चोरियों में 10 लाख के ऊपर का नगद साफ हुआ है। कुछ जेवरत भी जाने की खबर है। रोज बाहरी लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। कई लोग दूसरे राज्य से आकर काम व फेरी का काम कर रहे हैं-लोहा खरीदी, कपड़ा बेचने वाले एवं किराया धारक कई अनजान दिखाई देते हैं।
आवेदन देने में भाजपा मण्डल अध्यक्ष राकेश केतारप, के श्रीनिवास, सचिन आत्रम, साईं कृष्ण चेट्टी, गोविन्द कुमरे व अन्य लोग उपस्थित रहे।