किसानों से बदसलूकी का आरोप, वन रक्षक के स्थानांतरण की मांग भी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बीजापुर, 11 अगस्त। आज भद्राकाली के किसान बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी और कलेक्टर बीजापुर से मिले और ज्ञापन सौंपकर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा पैतृक भूमि में खेती किसानी करने नहीं दिए जाने की शिकायत की ।
कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में भद्राकाली के किसानों ने कहा कि ग्राम भद्राकाली प.ह.नं.-20 तहसील भोपालपटनम् में स्थित पैतृक जमीन जो कि वर्ष 1932-33 में राजस्व अभिलेख में दर्ज है। जिसमें उनके पूर्वज वर्षों से खेती करते आ रहे हैं और अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उक्त जमीन पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा आरक्षित संरक्षित वन के रूप में उपयोग कर ग्रामीणों को खेती करने से मना किया जा रहा है, और स्वयं के जमीन पर इस वर्ष खेती किसानी करने के दौरान वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा किसानों के बैल, हल को जब्त कर जोताई बोआई कार्य से रोका गया, जिससे ग्रामीण किसान काफी दुखी है। इसलिए किसानों के पैतृक जमीन का सीमांकन कर जमीन वन विभाग से वापस दिलाये जाय।
वहीं कलेक्टर बीजापुर को दिए एक अन्य ज्ञापन में किसानों के साथ बदसलूकी कर डराने धमकाने वाले वन रक्षक चलपत गोटा को तत्काल स्थानांतरण करने की मांग भी की है। इसके साथ ही भद्राकाली, अटूकपल्ली, रैगुड़ा, तारूड़, अन्नारम के ग्रामीण किसानों ने विधायक विक्रम मंडावी को भी एक ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीण किसानों ने विधायक विक्रम मंडावी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि ग्रामीणों द्वारा वनभूमि पर विगत् 15 वर्षों से खेती कर अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं। वर्तमान में वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा बदसलूखी करते हुए खेती करने से किसानों को जबरन रोका जा रहा है और अपनी जमीन से बेदखल कर पालतू मवेशी बैल एवं हल को जब्त किया जा रहा है। इसलिए वर्षों से काबिज वनभूमि का वन अधिकार पट्टा दिलाया जाए।
इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि खेती किसानी कार्य के दौरान वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का किसानों के साथ किया जा रहा व्यवहार निंदनीय है।
किसानों की मांगों को जायज बताते हुए विधायक विक्रम मंडावी ने सरकार से मांग की है कि भाजपा सरकार भद्राकाली क्षेत्र के जितने भी किसान है इनके पैतृक भूमि का सीमांकन किया जाए और जो वर्षों से खेती किसानी कार्य करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे है उन्हें तत्काल वन अधिकार पट्टा दिया जाए।
विधायक को ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर गौतम, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षद बेन्हूर रावतिया,ब्लाक अध्यक्ष रमेश पामभोई,मिच्चा समैया,अशोक मडे,मिच्चा किस्तैया, पिरला श्रीनिवास,वासम रामाराव,पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर, वासम चिरंजीव,पूर्व जनपद अध्यक्ष व जनपद सदस्य श्रीमती बोधि ताती,पिरला लक्ष्मैया, ऊरमिला पिरला,कन्नूर राजन्ना,के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।