बीजापुर

देवगुड़ी निर्माण के नाम पर लाखों फूंके, जांच
30-May-2025 9:40 PM
 देवगुड़ी निर्माण के नाम पर लाखों फूंके,  जांच

बीजापुर, 30 मई। इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अंतर्गत वन परिक्षेत्र धरमारम के भट्टिगुड़ा गांव में वर्ष 2020-2021 में हुए देवगुड़ी और चारागाह निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगने के बाद भी अब तक जांच का कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आ सका है।

भ्रष्टाचार से जुड़ा यह मामला सामने आने के बाद तत्कालीन डीएफओ गनवीर धमशील ने जांच के आदेश दिए थे। इसके तहत वर्ष 2023 में एक जांच समिति गठित की गई, जिसमें एसडीओ मनोज बघेल, भैरमगढ़ अभयारण्य के रेंजर पटौदी, डिप्टी रेंजर और बीटगार्ड को शामिल किया गया। लेकिन दो वर्ष बीतने के बावजूद जांच पूरी नहीं हो पाई है जांच टीम की अब तक की कार्यवाही महज कोंडापल्ली के सरपंच से संपर्क साधने तक सीमित रही है।

आरोप है कि देवगुड़ी, और अन्य निर्माण कार्यों के नाम पर करीब 15 लाख खर्च कर दिए गए।

मगर निर्माण शुरू नहीं हुआ। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने अलग-अलग स्तरों पर की थी।

बताया गया कि जिस रेंजर पर आरोप लगे हैं, वो रिटायर होने वाले हैं।

जांच टीम के प्रमुख एसडीओ मनोज बघेल ने माना कि जांच में विलंब हुआ है। लेकिन उन्होंने 20 जून से पहले संबंधित जगह पर पहुंच कर जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही है।


अन्य पोस्ट