बीजापुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 30 मई। जिले के लिए गुरुवार का यह दिन एक और स्वर्णिम उपलब्धि लेकर आया, जब जिला अस्पताल बीजापुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैरमगढ़ एवं गंगालूर में कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत बाह्य मूल्यांकन की प्रक्रिया सफलता पूर्वक संपन्न हुई। यह उपलब्धि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार, जन स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता और टीम भावना के उत्कृष्ट उदाहरण के रूप में सामने आई है।
उत्कृष्टता की दिशा में ठोस कदम
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित कायाकल्प कार्यक्रम के तहत यह मूल्यांकन अस्पतालों में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, रोगी सुरक्षा और बेहतर सेवा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आधारित था। इस व्यापक मूल्यांकन में राज्य स्तरीय विशेषज्ञों की टीम में डॉ. कौशल प्रसाद, आनंद साहू, शुभम तिवारी, मनीष नायक और गौरव कुमार ने सभी संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों का गहन निरीक्षण किया।
गुणवत्ता का मापदंड बना डीएच बीजापुर
मूल्यांकन के दौरान अस्पताल के आपातकालीन कक्ष, बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी), प्रसव कक्ष, वार्ड, प्रयोगशाला, रसोईघर, शौचालय, बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजल यूनिट तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं का विस्तार से निरीक्षण किया गया। प्रत्येक क्षेत्र में साफ-सफाई, रोगी-सुरक्षा उपाय, दस्तावेजी प्रक्रियाएं, कर्मचारियों की भागीदारी, और नवाचारों को विशेष रूप से सराहा गया। विशेषज्ञों ने अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज़ी प्रमाण, प्रशिक्षण, स्टाफ की सजगता, एवं निरंतर निगरानी की प्रक्रिया को अनुकरणीय बताया। टीम वर्क, नेतृत्व और गुणवत्ता पर केंद्रित दृष्टिकोण ने अस्पताल को इस मूल्यांकन में सफल बनाया।
नेतृत्व और सामूहिक प्रयास का परिणाम
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. आर. पुजारी, सिविल सर्जन डॉ. रत्ना ठाकुर, आवासीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण कंवर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक वरुण साहू, वरिष्ठ चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी एवं अस्पताल स्टाफ की सक्रिय उपस्थिति रही। सिविल सर्जन डॉ. ठाकुर ने कहा, यह सफलता हर उस स्वास्थ्यकर्मी के परिश्रम, जागरूकता और सेवा-भाव का परिणाम है, जो दिन-रात मरीजों की बेहतर देखभाल में जुटे हैं। यह हमारे लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।
जन स्वास्थ्य में नया विश्वास
कायाकल्प कार्यक्रम का मूल उद्देश्य सरकारी अस्पतालों में स्वच्छ, सुरक्षित और सम्मानजनक स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करना है। बीजापुर जिले की यह सफलता न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को प्रमाणित करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि संसाधनों की सीमाओं के बावजूद एक सकारात्मक सोच, सही मार्गदर्शन और प्रतिबद्ध प्रयासों से क्या कुछ संभव हो सकता है।
स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद एवं भविष्य की प्रतिबद्धता
बीजापुर स्वास्थ्य विभाग ने इस सफलता के अवसर पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों, सहयोगी संस्थाओं, और जागरूक नागरिकों का आभार प्रकट किया। विभाग ने यह संकल्प भी दोहराया कि आने वाले समय में सेवा की गुणवत्ता को और सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि हर नागरिक को बेहतर, सुलभ और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवा प्राप्त हो सके।