बीजापुर

सुकमा, 6 मई। सुकमा जिले के थाना पोलमपल्ली क्षेत्रान्तर्गत 2 नक्सली आरोपियों को पुलिसने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार थाना पोलमपल्ली क्षेत्रांतर्गत दोरनापाल-जगरगुण्डा मार्ग में डब्ल्यू ब्रिज के पास आईईडी लगाने में शामिल आरोपियों की ग्राम उपमपल्ली में मौजूदगी की सूचना पर थाना पोलमपल्ली से पुलिस पार्टी ग्राम उपमपल्ली की ओर रवाना हुई।
ग्राम उपमपल्ली पहुंच सुरक्षाबलों द्वारा घेराबंदी कर नक्सली आरोपी मुचाकी रामा (मिलिशिया सदस्य) उपमपल्ली थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा को पकड़ा।
इसी क्रम में घटना में शामिल एक अन्य आरोपी ग्राम उपमपल्ली में उपस्थित होने की सूचना पर ग्राम उपमपल्ली की ओर पुलिस पार्टी रवाना होकर उपमपल्ली पहुंच घेराबंदी कर नक्सली आरोपी सोड़ी कोसा (मिलिशिया सदस्य) उपमपल्ली थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा को हिरासत में लेकर थाना लाकर गिरफ्तार कर उक्त दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।