बीजापुर

शिक्षादूत, रसोइया सहित 4 की नक्सल हत्या की खबर
13-May-2025 12:08 PM
शिक्षादूत, रसोइया सहित 4 की नक्सल हत्या की खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 12 मई। बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक में नक्सलियों ने तांडव मचाया है। बीती रात नक्सलियों द्वारा इस इलाके में चार लोगों की हत्या कर दिए जाने की खबर मिल रही है। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उसूर ब्लॉक के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मीनागट्टा और कंचाल एर्राबोर में कुल चार लोगों की हत्या किए जाने की खबर मिल रही है।

 बताया गया है कि नक्सलियों ने मीनागट्टा में एक शिक्षादूत और एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने कंचाल एर्राबोर में एक रसोइयां व एक अन्य ग्रामीण की हत्या कर दी है। 

बताया गया है कि यह वारदात को नक्सलियों ने बीती रात में अंजाम दिया है। 
इधर, पुलिस का कहना है कि नक्सलियों द्वारा कुछ ग्रामीणों की हत्या कर दी गई है। सूचना की तस्दीक कराई जा रही है। तस्दीक के बाद विस्तृत जानकारी देने की बात कही है।

 


अन्य पोस्ट