कांग्रेस अध्यक्ष केशरवानी ने कहा, साजिश से काटे गए नाम
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 1 नवंबर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2023 के चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में हेराफेरी किए जाने का आरोप लगाया है।
शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बेलतरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे केशरवानी ने कहा कि जांच में यह साबित हुआ है कि करीब 40 मतदाताओं के नामों को स्थानांतरित दिखाकर सूची से हटा दिया गया, जबकि वे आज भी अपने मूल पंचायत में निवास कर रहे हैं।
केशरवानी ने बताया कि कई जीवित मतदाताओं को मृत घोषित कर दिया गया, जिनमें से एक 74 वर्षीय मतदाता राधेलाल खरे खुद प्रेसवार्ता में मौजूद थे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस उम्मीदवार की संभावित जीत रोकने के लिए साजिश रची। इसके तहत पार्टी कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं के पहचान पत्र एकत्र किए और उन्हीं के आधार पर बिना किसी भौतिक या दस्तावेजी जांच के नाम कटवा दिए। उस समय चुनाव आयोग ने नाम हटाने के लिए किसी सत्यापन की अनिवार्यता नहीं रखी थी, जिससे इस गड़बड़ी को अंजाम देना आसान हो गया।
केशरवानी ने कहा कि राहुल गांधी ने भी सार्वजनिक मंचों पर इस मुद्दे को उठाया था और मतदाता सूची में नाम काटने की गैरकानूनी प्रक्रिया का खुलासा किया था। इसी के बाद आयोग ने बिना सत्यापन के ऑनलाइन नाम हटाने की प्रक्रिया पर प्रतिबंध लगाया।
कांग्रेस द्वारा की गई जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जैसे- 51 मतदाताओं की उम्र 100 वर्ष से अधिक दर्ज है, 7 मृत व्यक्ति अब भी मतदाता सूची में हैं, 8 लोगों के नाम एक से अधिक बूथों पर दर्ज मिले इसके अलावा करीब 10 मतदाताओं की जानकारी अस्पष्ट है, जबकि कई के मकान नंबर भी दर्ज नहीं हैं।
केशरवानी ने मांग की है कि बेलतरा विधानसभा की 2023 की मतदाता सूची और कटे हुए नामों का पूरा रिकॉर्ड सार्वजनिक किया जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अब हस्ताक्षर अभियान और जन-जागरण कार्यक्रम के जरिए इस मुद्दे को जनता तक ले जाएगी।