‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 2 जनवरी। सरसीवां में राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन तृतीय वर्ष किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सरसीवां नगर पंचायत अध्यक्ष नीतीश बंजारे ने भारत माता की पूजा अर्चना कर एवं हरी झंडी दिखाकर किया गया। दौड़ पेंड्रावन रोड पर आयोजित किया गया।
बसस्टैंड सरसीवां में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नीतीश कुमार बंजारे थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेशम लाल कुर्रे, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र केसरवानी, स्काउट्स जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकरलाल साहू, समाजसेवी गोपी साहू, व्यवसायी मनीष केडिय़ा, व्याख्याता कमलेश साहू, गोरेलाल साहू, शिवा साहू आदि उपस्थित थे।
समिति के सदस्य ललित साहू ने बताया कि मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का यह लगातार तीसरा वर्ष है। इस वर्ष महिला एवं पुरुष वर्ग के अलग-अलग आयु वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अंडर 40 आयु वर्ग में 85 पुरुष प्रतिभागी एवं 25 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 20 प्रतिभागी कुल 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
अंडर 40 पुरुष वर्ग में लगातार तीसरी बार विजेता बनने का गौरव रतनपुर के मनीष कुमार को मिला, जिन्होंने 5 किलोमीटर की दूरी को महज 15 मिनट 17 सेकंड में तय किया। द्वितीय स्थान ओमकार वर्मा बेमेतरा, तृतीय चंद्रप्रकाश पामगढ़, चतुर्थ ईश्वर प्रसाद बलौदाबाजार , पंचम बनारसी सूरजपुर, महिला वर्ग में प्रथम प्रियंका साहू दुर्ग, द्वितीय मीरा साहू रायपुर, तृतीय प्रतिमा साहू दुर्ग, चतुर्थ भावना साहू रायपुर, पंचम स्थान मनीषा तिग्गा खमारडीह को शील्ड एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष वर्ग में प्रथम कदीप जांगड़े पामगढ़, द्वितीय नरेंद्र साहू सांकरा, तृतीय हरिहर बरिहा, महिला वर्ग में प्रथम नर्मदा साहू सांकरा, द्वितीय रोहिणी रोहिना, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम शिवप्रसाद बिलाईगढ़ द्वितीय सरजू प्रसाद सिमगा एवं गुलजारीलाल डंडाइडीह को पुरस्कृत किया गया।
नीतीश बंजारे ने कहा कि नवगठित सरसीवां नगर पंचायत क्षेत्र में छग राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होना क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। खेल में जीतना जरूरी नहीं भाग लेना बड़ी बात है। आयोजक समिति के युवाओं का उत्साह को देखते हुए उन्होंने अगले वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की।
रेशम कुर्रे ने कहा कि आयोजक समिति के युवाओं के साथ साथ धावकों के जोश और जुनून सरसीवां की सडक़ों पर आज परिलक्षित हो रहा था। समारोह को मनीष केडिय़ा, देवेंद्र केसरवानी ने भी संबोधित किया।
मैराथन दौड़ को लेकर सरसीवां सहित आसपास के गांव के लोगों में भारी उत्साह रहा। प्रात: 7 बजे से ही दौड़ देखने के लिए कतार बद्ध खड़े थे।
कार्यक्रम को सफल बनने में स्काउट्स,गाइड्स पुलिस व स्वास्थ्य का विशेष योगदान रहा।
इन धावकों को भी मिला सम्मान
मैराथन दौड़ में भाग लेकर उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले लोमश कुमार कुरूद, दिनेश पामगढ़, भोजराम कोट, अनिल यादव पामगढ़, असलेश सूरजपुर, अरुण सलखंड, देवप्रकाश सक्ति, भानु चंद्रा मालखरौदा, सुनील कोट, यशराज गगोरीटांड़, रोशनसिंह गोरेल्ला, करण कुमार जांजगीर, सूरज डभरा, नूतन कोरबा, दीपक घिवरा, झरना सरसीवां, जमुना पुसौर, गीतांजलि रायपुर, सरोजिनी सुखापाली, अनीता रायगढ़, शीतल पुसौर, लीना सरसीवां, पूर्णिमा पुसौर, कविता लैलूंगा, सोनाली डुरूमगढ़, अर्पिता पुसौर, अमिता रोहिना, हेमलता पीहरोद,15 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रतिभागी हार्दिक शर्मा डभरा एवं प्रतीक साहू सरसीवां को भी सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ के मिल्खा सिंह बने आकर्षण के केंद्र
सरसीवां योद्धा मिनी मैराथन- 2023 का शानदार आयोजन देखने को मिला। इस आयोजन में दूर दूर से धावक सरसीवां पहुंचकर न सिर्फ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया बल्कि क्षेत्र वासियों को रोमांचित कर दिया। जब 80 वर्ष की उम्र के लोग बिस्तर पकड़ लेते हैं, उस उम्र में कोई प्रतिभागी मैराथन में भाग ले तो लोगों का आश्चर्यचकित होना स्वाभाविक है। छत्तीसगढ़ के मिल्खा सिंह के नाम से मशहूर 85 वर्षीय सरजू प्रसाद ने भी युवाओं के हौसला अफजाई के लिए न सिर्फ मौराथन की दौड़ लगाई बल्कि लोगों का दिल जीत लिया।