‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 31 जुलाई। बिहान संयुक्त कैडर एवं कर्मचारी कल्याण संघ के आह्वान पर एनआरएलएम, बैंक मित्र सक्रिय महिला, कृषि मित्र मानदेय समेत कई मांगों को लेकर बेमुद्दत हड़ताल पर हैं।
बिहान संयुक्त कैडर एवं कर्मचारी कल्याण संघ का कहना है कि हम छत्तीसगढ़ राज्य के पंचायत विभाग के अंतर्गत ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के सभी कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से काम कर रहे हैं। विभिन्न कैडरों को 8 से 40 ग्राम पंचायतों जिसमें 80 से 90 गांव होते हैं जहां जा-जा कर काम करना पड़ता है। इसमें 8 घंटे से अधिक का समय लगता है एवं आने जाने का कोई भत्ता नहीं दिया जाता। पीआरपी कैडर के लिए नियम बनाया गया है कि उन्हें अपने गृह जिले के अलावा अन्य जिले में काम करना होगा। नए जिलों में जाकर रहने में मकान किराया एवं अन्य खर्च इतने कम मानदेय में कतई संभव नहीं है।
सभी कैडरों से एंड्रॉयड मोबाइल से काम कराया जाता है जबकि इतने अल्प मानदेय में मोबाइल एवं उसका मासिक खर्च करना संभव नहीं है। वर्तमान में हम लोग अति अल्प मानदेय में काम कर रहे हैं। वह इस प्रकार हैं-पीआरपी 13200 एफ एलसीआरपी 5000, आरबीके 2200, बैंक मित्र 2500 सक्रिय महिला, कृषि मित्र व पशु सखी 1500 रु। इसके बावजूद मासिक मानदेय नियमित रूप से नहीं मिलता है। हमारा कार्य पूर्णकालिक है और कोई अवकाश नहीं दिया जाता है। यहां तक की रविवार के दिन भी हमें काम करना पड़ता है। हमारा पूरा वेतन इस कार्य को करने में ही खर्च हो जाता है। सरकार के द्वारा पूर्व में मानदेय बढ़ाने की बात कही गई थी, किंतु आज तक मानदेय नहीं बढ़ाया गया।
अपनी मांगों के समर्थन में हमने पूर्व में भी ज्ञापन दिया था किंतु अभी तक हमारी मांगे पूरी नहीं हुई। अत: हम सभी दुखी होकर मार्च अप्रैल 2023 में 50 से अधिक दिन की हड़ताल की व लगभग सभी जिला मुख्यालयों में प्रतिदिन धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ तथा राज्य के सांसदों और विधायकों, मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री, विभागीय सचिव एवं संचालक महोदय को हमने ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान 25 मार्च और 28 अप्रैल को नया रायपुर में धरना स्थल पर राज्य की हजारों बिहान कैडरों ने प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा। इसके बाद 4 मई 23 को शासन के सभी स्तरों पर ज्ञापन देकर हमने इस हड़ताल को स्थगित किया था एवं शासन को समय दिया था कि वह 15 दिन में हमारी मांगों पर सकारात्मक पहल करें। हमें आने-जाने का भत्ता तथा मीटिंग भत्ता दिया जाए। विभागीय कार्यों के लिए भत्ता दिया जाए। एंड्राइड मोबाइल एवं नेट चार्ज दिया जाए। अवकाश आदि की सुविधाएं मनुष्य के मूल अधिकार में आती है अत: उसे लागू किया जाए। प्रोविडेंट फंड, भविष्य निधि एवं ईएसआई की सुविधा दी जाए। एनआरएलएम एवं पंचायत विभाग में होने वाली भर्तियों में हम बिहान कैडरों को प्राथमिकता दी जाए एवं हमारे प्रमोशन की नीति निर्धारित की जाए। कार्यक्रम में प्रियंका, उषाभारती, सरिता, सादमती, सोना, मंजू महिलाने, हिना मेहर, मीणा, भुनेश्वरी चौहान, गीता महंत, हेमलता, पुनीता, मधु के साथ सैकड़ों बहनें उपस्थित रही।