सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 3 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग व छगमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार आज से मतदाता सूची का विशेष पुन रीक्षण कार्यक्रम का आगाज हुआ , जो 31 अगस्त तक चलेगा। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिद्दकी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली का वृहत् आयोजन किया गया, जिसमें सभी वर्ग के युवक, युवती, विद्यार्थी, सफाई कर्मी, एनसीसी कैडेट्स, वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिक ,अधिकारी कर्मचारी सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने रैली में शामिल सभी लोगों को अनिवार्य रूप से शत-प्रतिशत मतदान करने व मतदाताओं को जागरूक करने की शपथ भी दिलाई।
सुबह 8 बजे से आयोजित रैली स्थानीय गढ़ चौक स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के समीप से मुख्य मार्ग होते हुए कलेक्टोरेट चौक पर समाप्त हुई। इस दौरान काफी तेज बारिश भी हो रही थी। रैली में शामिल उत्साही लोगों का कारवां बारिश भी नहीं रोक पाई। कलेक्टर की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में युवक, युवती, स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी हाथों में मतदाता जागरूकता के स्लोगन वाली तख्ती लेकर पूरे जोश खरोश के साथ रास्ते भर नारे लगाते रहे। विशाल रैली कलेक्टोरेट चौक पर समाप्त हुई। जहां पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिद्दकी ने नगरवासियों को संबोधित करते हुए आज से प्रारम्भ हो रहे मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की संक्षिप्त जान कारी दी व निर्वाचन आयोग की मंशा से अवगत कराया। तदुपरांत उन्होंने मौजूद लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई और प्रत्येक वोट के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर एसडीएम सारंगढ़ मोनिका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर व उपजिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, हरिशंकर चौहान, विनय तिवारी, चित्रकांत ध्रुव जिला खाद्य अधिकारी, सूर्यकांत शुक्ला नाआनि प्रबंधक, सीएमओ राजेश पांडे, सीईओ अभिषेक बनर्जी, प्राचार्य आत्मानंद विघालय , अशोका पब्लिक स्कूल, मोना मार्डन, सहित जिला स्तर के अधिकारी- कर्मचारी, पत्रकार, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, स्वामीआत्मानंद विद्यालय, विद्यालयों, महाविद्यालयों के विद्यार्थी एवं शिक्षक, सफाई कर्मी स्थानीय नागरिक मौजूद थे।