‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 12 सितंबर। विधायक उत्तरी जांगड़े लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय होकर जनसंपर्क में जुटी है और लोगों के सुख-दुख में शामिल हो रही है। इसी कड़ी में सोमवार को साहू धर्मशाला में विधानसभा स्तरीय कोटवार सम्मान समारोह आयोजित की गई।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष, पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य, मंजू मालाकार अध्यक्ष जनपद पंचायत, सोनी बंजारे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुरज तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, संजय दुबे जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल, विष्णु नारायण चन्द्रा महामंत्री, विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े, अजय बंजारे, मोहन पटेल मंडी अध्यक्ष, प्रभा तिवारी एल्डरमैन, सरिता गोपाल पार्षद जयराम चौहान कोटवार संघ अध्यक्ष उपाध्यक्ष गरीबदास मानिकपुरी, नौतम दास मानिकपुरी ,सचिव गणेश दास मानिकपुरी सह सचिव छतराम चौहान,कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल चौहान की गरिमामय उपस्थिति में सम्मान समारोह आयोजित हुई जहां सर्वप्रथम अतिथियों ने पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उसके बाद कोटवार संघ ने फूल गुलदस्ता से समस्त अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।
कार्यक्रम को सर्वप्रथम सूरज तिवारी ने संबोधित किया और कोटवारों को गांव का अधिकारी बताया एवं उनकी मांगों को अवगत कराने कहा ताकि किसी भी प्रकार की समस्या का निराकरण किया जा सके एवं बधाई और शुभकामना दी तत्पश्चात कार्यक्रम को कोटवार संघ के उपाध्यक्ष नौतम दास मानिकपुरी ने संबोधित किया और कोटवारों के इतिहास पर प्रकाश डाला और बताया कि हम सब कोटवार ब्रिटिश काल से पीढ़ी दर पीढ़ी कोटवारी करते आ रहे हैं लेकिन आज तक हमें हमारा वास्तविक हक नहीं मिला है।
मैं विधायक एवं आप सब के माध्यम से मांग करता हूं कि छत्तीसगढ़ सरकार हमारी मांगों को ध्यान में रखे और उसे जल्द पूरा करें साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा आशीर्वाद सदैव विधायक उतरी जांगड़े के ऊपर बना रहेगा और हम भारी बहुमत से पुन: विधायक बनाएंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष सोनी बंजारे ने कहा कि कोटवार हमारे समाज के प्रमुख अंग है उनके द्वारा ही हमें सभी प्रकार की जानकारी होती है। मैं अवसर पर आप सबको बधाई और शुभकामना देती हूं साथ ही में विधायक जांगड़े जी की सहमति से नगर पालिका मद से कोटवार भवन के लिए 20 लाख की घोषणा करती हूं। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि पहली बार विधायक उत्तरी जांगड़े द्वारा कोटवारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है, जो खुशी की बात है कोटवार बहुत मेहनती होते हैं, और गांव की सारी जानकारियां उनके पास उपलब्ध रहती हैं।
एक कोटवार 500 वोट का हक रखते हैं तो आप सब को आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हाथ को मजबूत करते हुए प्रदेश में पुन: भूपेश बघेल की सरकार एवं सारंगढ़ में उतरी जांगड़े को विधायक चुनना है।
आप सब के मांगों को हम प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंचाएंगे आप सबको पता है कांग्रेस सरकार जो कहती है वह करती है अभी आप लोग का वेतन भी कांग्रेस सरकार ने बढ़ाई है। आप सब शासन के महत्वपूर्ण अंग है। इसी तरह आप सब कार्य करते रहें और आगे बढ़े मेरी शुभकामनाएं आप सबके साथ है आप सबको पता है प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार लगातार विकास कार्य कर रही हैं।
अंत में विधायक उतरी जांगड़े ने संबोधित किया और सर्वप्रथम बधाई और शुभकामना दी और कहा कि आप सब कोटवार इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और हमें आप सब का सम्मान करने सौभाग्य प्राप्त हुआ जो खुशी की बात है आप कोटवार की एक ऐसे माध्यम है, जिनके द्वारा हमें गांव में आगे क्या होने वाला है उसकी जानकारी पहले प्राप्त होती है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से दिलीप कुमार महंत, मनहरण दास, टीकाराम मानिकपुरी, रामनाथ, जयप्रकाश चौहान, मंथीर दास लालचंद चौहान, शंकर दास, कीर्तन दास गंगाबाई चौहान, शारदा चौहान, विशेष पत्रवाहक लक्ष्मण दास मानिकपुरी एवं बड़ी संख्या में कोटवार सदस्य गण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।