सारंगढ़-बिलाईगढ़
नेहा ने जीता सावन सुंदरी का खिताब
30-Jul-2023 8:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ, 30 जुलाई़। केसरवानी महिला समिति सारंगढ़ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन सुंदरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें समाज के लगभग 70 से 80 महिलाओं ने भाग लिया ।
इस बार नेहा सूरज गुप्ता ने बाजी मारी व सावन सुंदरी 2023 का खिताब अपने नाम की। केशरवानी समाज एवं केशरवानी महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा केसरवानी एवं सभी सदस्यों द्वारा नेहा गुप्ता को बधाई दी गयी।
साथ ही और भी कई प्रतियोगिता रखी गईं थी , जिसमे प्रथम सारिका केसरवानी, द्वितीयमंजूशेखर केशरवानी, एवं तृतीय स्थान पर सुरभी केसरवानी रहीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे