सारंगढ़-बिलाईगढ़

गांजा तस्करी, दो गिरफ्तार
03-Aug-2023 8:02 PM
गांजा तस्करी, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 3 अगस्त। गांजा तस्करी करते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लाल रंग के होंडा सिविक कार में दो व्यक्ति ओडिशा से बिलाईगढ़ मार्ग होते हुए बिलासपुर की ओर जा रहे हैं कि, सूचना पर बगलोटा जाने का रास्ता, पुल के पास ग्राम टूनड्री में एक लाल रंग कार को रुकवा कर चालक एवं बगल में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम बताया तथा विधिवत नोटिस देकर गाड़ी की तलाशी लेने पर 39 पैकेट मादक पदार्थ (गांजा) मिला, जिसे मादक पदार्थ एवं कार को समक्ष गवाह के मुताबिक जब्ती पत्रक के जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपी परविंदर सिंह, परमानंद जयसवाल के कब्जे से 39 किलो मादक पदार्थ कीमती 195000 एवं एक लाल रंग की होंडा सिविक कार को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।


अन्य पोस्ट