सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 अगस्त। मानव जीवन के लिए पेड़ पौधे का होना अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है।पेड़ पौधे द्वारा ही ऑक्सीजन पैदा होता है। आक्सीजन के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। हमारे लिए पौध रोपण बहुत जरूरी है। हमारा पर्यावरण संतुलित वृक्षों द्वारा ही होता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए विखं बिलाईगढ़ में 31 जुलाई सोमवार को यादगार बनाने के लिए हरित सोमवार का आयोजन किया गया।
पौधों के विकास अनुकूल वातावरण को दृष्टिगत रखते हुए विकास खण्ड बिलाईगढ़ में स्थित शा. अशा. स्कूलों में विकास खण्ड के समस्त शालाओं में हरित सोमवार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वन विभाग से प्राप्त पौधे बच्चो, शिक्षकों, जन प्रतिनिधियों अपने अपने घर से लाये गए पौधों का रोपण किए।
संकुल समन्वयकों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर एक ही दिन में 41सौ पौधों का रोपण किया गया। पौधा रोपण उपरांत बच्चों को उक्त पौधे को जीवित रखने से लेकर विकास तक की जवाबदारी दी गयी। एक तरह से उन्होंने पौधों को गोद लिया बच्चों को पर्यावरण जागरूकता का संदेश देकर हरित सोमवार पर पौधा रोपण पर निबंध, चित्रकला, कविता आदि प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। अंत में संकल्प दिलवाया गया, जनप्रतिनिधि एवं जागरूक शिक्षकों ने अपने पूर्वजों की स्मृति में पौधों की सुरक्षा के लिए जाली तार का दान भी किया। नेतराम रात्रे, बीआर सीसी बिलाईगढ़ ने सभी स्कूल के प्रधानपाठक प्राचार्य संकुल समन्वयक, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं पौधा उपलब्ध कराने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी वन मंडल अधिकारी और पालकों को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित कियें ।