सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़, 5 अगस्त। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 अगस्त को विकासखंड बिलाईगढ़ के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों/स्कूल/निजी स्कूल/मदरसा/आई टी आई संस्थानों के माध्यम से 01 से 19 वर्षीय बच्चों किशोर किशोरियों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल 400मिली ग्राम की गोली का सेवन कराये जाना है। एल्बेंडाजोल गोली एक सुरक्षित लाभदायक एवं प्रभावी दवाई है।जो कि वैश्विक स्तर पर स्वीकृत की गई है। तथा माप-अप दिवस 17 अगस्त को आयोजित किया जाना है। जिसमें कार्यक्रम के दौरान छुटे हुए बच्चों को दवा सेवन कराये जाना है। जिसमें की बच्चों किशोर /किशोरियां के स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर एनीमिया की रोकथाम बौद्धिक विकास तथा शालाओं में उपस्थिति में सुधार हो सके। इस हेतु स्कूल शिक्षा विभाग के संकुल समन्वयक संकुल प्राचार्य एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग के मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ के सभागृह में दोपहर 12 बजे प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से बी.एम.ओ.बिलाईगढ़ डॉ पुष्पेंद्र वैष्णव, बालवाड़ी के ब्लॉक नोडल एवं संकुल समन्वयक भटगांव संजीव राजेत्री, गौरीशंकर कर्ष,बुदेस्वर कश्यप, नारायण चौधरी,विजय साहू,नारायण तोमर, दिनेश साहू, मनीष साहू,शशी चंद्रा, कुमार भारतीय, मनवा राम रात्रे,खगेस्वर मनहर, चैतन्य साहू, शंभु टण्डन, प्राचार्य वीरेंद्र कुमार जायसवाल,स्याम कुमार जांगड़े आदि उपस्थित रहे।