सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 31 जुलाई। ग्राम बरदुला में स्वर्गीय फिरत राम कुर्रे पूर्व उप सरपंच, स्वर्गीय रामगिलास कुर्रे की स्मृति में सिंबल ऑफ नॉलेज भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की भव्य प्रतिमा मंगलू राम कुर्रे, रामभरोश कुर्रे, सम्मेलाल कुर्रे, घनश्याम कुर्रे एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा स्थापित की गई।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ विशिष्ट अतिथि पदमा मनहर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग, अनिका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति, शरद कुमार चंद्रा सरपंच बरदूला, श्याम सुंदर रात्रे, गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि जनपद सदस्य, नागेश अजय,पूर्णिमा कुर्रे की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुई।
मुख्य अतिथि ने फीता काटकर अंबेडकर के प्रतिमा का अनावरण किया और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के गगनचुंबी नारे लगाए तत्पश्चात समस्त अतिथि मंचासीन हुए आगे आयोजन परिवार एवं ग्राम वासियों ने समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ से आत्मीय स्वागत किए। बानु खुटे ने बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण की सराहना करते हुए आयोजन परिवार को बधाई और शुभकामना दी। इसी कड़ी में क्रमश: भीम आर्मी अध्यक्ष,पूर्व सतनामी विकास परिषद अध्यक्ष, पूर्व विधायक पद्मा मनहर,जिला पंचायत सभापति अनीका भारद्वाज ने भी संबोधित करते हुए बाबा साहब को याद किए।
इस मौके पर टीआरकुर्बान और कौशल्या बघेल के सुन संगवारी नोहे लबारी की छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम आयोजित हुई मंच का सफल संचालन अमृत लाल जांगड़े ने किया। कार्यक्रम में रामभरोस कुर्रे,शत्रुघ्न कुर्रे,केशव निराला लखन निराला, उमेश कोसले, रमेश कोसले, कार्तिक राम बर्मन, महेंद्र निराला, रंजीत कुर्रे, सुरहूती जाटवर,सुरेश बर्मन, प्रहलाद बर्मन, समस्त आयोजन परिवार गणमान्य जन स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।