हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखी चिठ्ठी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 22 जून। चार अतिरिक्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थापना किए जाने की मांग, एनडीपीएस, मोटर दुर्घटना दावा, पॉस्को न्यायालय के लिए पृथक-पृथक न्यायाधीश की मांग जिलाअधिवक्ता संघ ने मांग की हैं। सत्र न्यायाधीश कोर्ट स्थापित करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट बिलासपुर के चीफजस्टिस को पत्र लिखा है।
संघ के अध्यक्ष विजय तिवारी, पदाधिकारियों के हस्ताक्षर से प्रेषित इस पत्र में विभिन्न कारणो का उल्लेख करते हुए सारंगढ़ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश का 4कोर्ट स्थापना करने की मांग इस पत्र में किया गया है। सारंगढ़ अधिवक्ता संघ के द्वारा प्रेषित पत्र में बताया गया है कि सारंगढ़ एक अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग बाहुल्य क्षेत्र है व विकास की मुख्यधारा से कोषों दूर है। क्षेत्र के निवासी को शीघ्र एवं सुलभ न्याय दिलाने कीमंशा से छग शासन द्वारा सितंबर 22 को सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवीन जिला का निर्माण कर सारंगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित किया गया है।
सारंगढ़ ओडिशा के सीमा होने के कारण अविभाजितरायगढ़ जिला का 90 प्रतिशत एनडी पीएस के मामले सारंगढ़ अनु विभाग में स्थापित थानों से उत्पन्न होते है। वर्तमान में सारंगढ़ में एक अपर सत्र एवं जिला न्यायालय का कोर्ट संचालित है। जहाँ वर्तमान में सत्र प्रक. 167, पॉस्को 121, क्रिमिनल अपील 57, सिविल अपील 6 4 सिविल रेगुलर केस 75 मोटर दुर्घटना दावा 117 विद्युत प्रकरण 86 निष्पादन प्रकरण 68 कुल 960 प्रकरण इस न्यायालय में लंबित है,जो पीठासीन अधिकारी के लिए काफी अधिक होने से प्रकरण का समय पर निराकरण हो पाना संभव नहीं है, जिसके कारण कारण मा. सुप्रीम कोर्ट मा. हाई कोर्ट व शासन के मंशा के अनुरूप जिला बनने का लाभ लोगों को नही मिल पा रहा है।
तथा वर्तमान में सारंगढ़जिला में उत्पन्न होने वाले अनुसूचित जाति- जनजाति से संबंधित प्रकरणों एनडीपीएस आर्थिक अपराध प्रकरणों के विचारण, सुनवाई जिला मुख्यालय रायगढ़ में किये जाने में इस जिले के दुरस्थ अंचल में रहने वाले लोगों को लगभग 120 से 150 किमी की दूरी तय करना व अधिक खर्च करना पड़ रहा है। खासकर के प्रक. से प्रार्थी आहत हैं व लम्बी दूरी तय करना पड़ रहा है।
छग उच्च न्या. द्वारा सारंगढ़ में कार्यवाहक मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी कोर्ट, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 के दो कोर्ट का स्थापना किया गया है। सारंगढ़ जिला में अतिरिक्त अपर जिला सत्र न्यायाधीश कोर्ट की स्थापना हेतु शास. भवन , पीठासीन अधिकारी हेतु शा. निवास, आवासीय भवन उपलब्ध भी है। सुप्रीम कोर्ट, छग उच्च न्यायालय बिलासपुर, छग शासन के मंशा के अनु रूप शीघ्र व सुलभ न्याय दिलाने हेतु सारंगढ़ जिला को सिविल जिला बनाते हुए सारंगढ़ में एनडीपीएस.का विशेष न्यायालय व मोटर दुर्घटना दावा का न्यायालय, एक पास्को प्रकरण के विचारण पृथक से न्यायालय स्थापना किया जाना आवश्यक हो गया है। अत: महोदय से प्रार्थना है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ को सिविल जिला बनाते हुए सारंगढ़ में 4 अति रिक्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश का स्थापना किये जाने का निवेदन किया।
इस संबंध में हमारे संवाददाता ने जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि शीघ्र ही संघ का प्रतिनिधि मंडल उच्च न्यायालय जाकर मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति, न्यायमूर्ति पार्ट फोलियो जज, मा. रजिस्ट्रार व श्रीमान सचिव विधि विधायी विभाग छग शासन से मिलकर जनता के समस्या का निराकरण हेतु उचित पहल करने का निवेदन करेगी।