सारंगढ़-बिलाईगढ़

ट्रैक्टर की चपेट में मासूम की मौत, नाबालिग चालक फरार
01-Aug-2023 8:20 PM
 ट्रैक्टर की चपेट में मासूम की मौत, नाबालिग चालक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 1 अगस्त। सोमवार की शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने एक नाबालिग के द्वारा ट्रैक्टर को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक तीन साल बच्चे को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि सोमवार की शाम करीब 6 बजे  रुहान के दादा प्राथमिक  स्वास्थ्य केन्द्र के सामने सडक़ किनारे अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी कर कुछ सामान खऱीद रहे थे और नन्हा रुहान मोटरसाइकिल के ऊपर पीछे बैठा हुआ था, जिसे सारगढ़ तरफ से एक नाबालिगयुवक ट्रैक्टर को तेज एवं लापरवाही पुर्वक चलाते हुए मोटरसाइकिल को जोर से टक्कर मार दी, जिससे  रुहान वहीं पर गिर गया।

ट्रैक्टर की  चपेट में  रुहान गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल लोगों की मदद से उसके दादा के द्वारा नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

समाचार को लिखे जाने तक नाबालिग ट्रैक्टर चालक पुलिस: गिरफ्त से बहार है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़ कर  भाग गया। सरसींवा पुलिस द्वारा उक्त ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ी कर दिया गया है। सरसीवां पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।  रुहान रायकोना निवासी फिरोज पोल्ट्री फार्म वाले का छोटा पुत्र है ।


अन्य पोस्ट