सारंगढ़-बिलाईगढ़

किराना के नाम से रासायनिक खाद एवं कीटनाशी का व्यापार
01-Aug-2023 8:17 PM
किराना के नाम से रासायनिक खाद एवं कीटनाशी का व्यापार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 1 अगस्त। कलेक्टर डॉ. सिद्दकी व उपसंचालक कृषि के निर्देशानुसार जिले के किसानों को सुगमता पूर्वक गुणवत्तायुक्त कृषि आदान बीज, उर्वरक, कीटनाशक औषधि उपलब्ध हो, इस हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण दल गठन किया गया है। निरीक्षण दल द्वारा जिले में संचालित अनुज्ञप्ति धारी विक्रेताओं के अलग-अलग 5 प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने पर 3 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया है तथा 3 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिया गया ।

बिलाईगढ़ में मनोज किराना के नाम से रासायनिक खाद व कीटनाशी का व्यापार करते हैं। 2005 एवं भौतिक स्टॉक में अंतर, समस्त प्रकार के पंजी, सही फॉर्मेट में संधारित नहीं होना, मूल्य स्टाक सूची प्रदर्शित नहीं करना, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं होना, कीटनाशी संबंधित कैश मेमो, स्टॉक बुक, प्रदर्शन बोर्ड आदि नहीं होना। सारंगढ़ के छिन्द पटेल कृषि केंद्र में कीट नाशी व्यापार संबंधी आवश्यक दस्तावेज निरीक्षण के दौरान प्रस्तुत नहीं कर पाए। जिस कारण 3 दिवस में सभी दस्तावेज तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिले के उर्वरक निरीक्षक एवं निगरानी दल द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है, अनियमितता पाये जाने ही स्नष्टह्र 1985, कीट नाशी अधिनियम 1968 एवं 1971 तथा बीज अधिनियम 1966 के तहत कार्रवाई किया जायेगा।

 उक्त निरीक्षण दल में जिला निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुलेमान एक्का, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिनेश कुर्रे उपस्थिति रहे।


अन्य पोस्ट