सारंगढ़-बिलाईगढ़

बाबा श्री श्याम के नाम देर रात तक चला भजन
30-Jul-2023 8:39 PM
 बाबा श्री श्याम के नाम देर रात तक चला भजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 30 जुलाई। नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा शनिवार शाम पद्मिनी एकादशी पर अग्रसेन भवन सारंगढ़ में श्री श्याम मित्र मंडल के सौजन्य से श्रद्धालु भक्तों की सेवा में भजनों की गंगा बही । जिसमें श्री श्याम सरकार की अद्भुत अलौकिक श्रृंगार. अखण्ड ज्योत भव्य दरबार श्री श्याम रसोई , महाप्रसाद की ब्यवस्था श्री श्याम मित्र मंडली के द्वारा की गई थी । जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने भंडारा का प्रसाद प्राप्त किया ।

संगीत की स्वर लहरी केशव एण्ड म्यूजिकल ग्रुप के साथ प्रस्तुत की गई वही स्वर कोकिला सुश्री नंदनी वैष्णव ने बाबा श्याम के रस से सराबोर भजन की प्रस्तुति की गई ।जिसके साथ सभी भक्तों ने  मिलकर बाबा श्याम को रिझाये , झुमे , नाचें , गायें  यह भजन संध्या देर रात तक चलती रही।

श्याम मित्र मंडल की ओर से राज कुमार गोयल ने कहा कि प्रत्येक शुक्ल पक्ष के एकादशी को श्री श्याम भजन संध्या और बाबा का भव्य दरबार सजाकर बाबा श्याम को रिझाया जाता है और श्याम रसोई के माध्यम से भंडारा का कार्यक्रम हर ग्यारस को रखा जाता है ।संतोष गर्ग ने बताया कि - बाबा श्याम के भक्तों के लिए शुक्ल पक्ष की ग्यारस का दिन तो बड़ा ही फलदाई होता है ।

 कमल अग्रवाल ने बताया कि  श्याम मित्र मंडल के द्वारा भजन संध्या में श्याम प्रेमी तन , मन , धन से लगे हुए हैं । श्याम प्रेमियों द्वारा शुक्ल पक्ष की ग्यारस में बाबा श्याम का दरबार सजा कर श्याम सरकार को रिझाया गया ।

अखंड ज्योति मुख्य जजमान मनोज कुमार शर्मिला देवी गोयल आशीर्वाद मोबाइल के द्वारा प्रज्वलित की गई । श्याम मित्र मंडली की ओर से अशोक उचांनिया   राजकुमार गोयल, कमल सुल्तानिया, संतोष गर्ग, मनोज केजरीवाल , श्याम सुंदर तायल, संतोष बंसल केशरदेव, कन्हैया सोनी , अनिल मित्तल, दीपक सुल्तानिया, बंटी सुल्तानिया, प्रहलाद गर्ग लुहारुवाला, विनय अग्रवाल कार्यक्रम के मुख्य पुरोहित महंत बंशीधर मिश्रा गोपाल जी मंदिर छोटे मठ सारंगढ़ के द्वारा वैदिक रीति से श्याम सरकार का पूजन करवाया गया । कार्य क्रम में जोड़ी के साथ श्रद्धालु भक्तजन ज्योत में घी डाल कर ज्योत दे रहे थे । गायिका सुश्री नंदनी वैष्णव ने अपनी आवाज की जादू से लोगों को झुमने मजबूर कर दिया , वही गायक केशव साहू अंत तक मंच में छाए रहें । सांवले सरकार बाबा श्याम धनी का दरबार देर रात तक सजी रही भक्त देर रात तक भजनों का रसास्वादन करते रहें । श्याम मित्र मंडली द्वारा महाप्रसाद व महाभंडारा की ब्यवस्था की गई थी ।


अन्य पोस्ट