सारंगढ़-बिलाईगढ़

तीन दिनों की बारिश से नदी-नालों का जल स्तर बढ़ा
06-Aug-2023 5:06 PM
तीन दिनों की बारिश से नदी-नालों का जल स्तर बढ़ा

पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा, जान जोखिम में डालकर आवाजाही 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 6 अगस्त।
पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से नदी-नालों में पानी तेजी से बह रहा है। गांवों में पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है, लेकिन लोग जान की परवाह न करते हुए नदी पार करने की लापरवाही कर रहे हैं। 

टिमरलगा क्षेत्र में लातनाला नदी में पुलिया के तीन फीट उपर पानी बह रहा। लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं। इस पुलिया के दोनों छोर पर प्रशासन की तरफ सुरक्षा को लेकर कोई खास प्रबंध नहीं किए गए हैं। मौके पर मौजूद कर्मचारी व अधिकारी महज बाढ़ का जायजा तक ही सिमट कर रह गये  हैं। 

फिलहाल लगातार बारिश और लातनाला के उपर बह रहे पानी से चंद्रपुर- बरमकेला मार्ग पुरी तरह बाधित है। जिले के कुल 57 गांव बाढ़ प्रभावित में आते हैं। हालांकि जिला प्रशासन बाढ़ से निपटने पूरी तैयारी होने का दावा कर रही, लेकिन तेज बहाव में लोगों का इस तरह जान जोखिम में डालकर पुल पार करना हादसों को न्यौता दे रहा है।

मामले में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बाढ़ राहत नोडल अधिकारी श्री महेश्वरी ने बताया कि जिले में अभी बाढ़ के हालात नहीं है। सिर्फ चंद्रपुर के पास लातनाला पुल से 3 फीट ऊपर पानी बह रहा है, जिसके कारण उस मार्ग पर आवागमन बाधित है। उन्होंने आगे बताया कि क्षेत्र में अगर बाढ़ आती है, तो बाढ़ को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूर्ण है।


अन्य पोस्ट