सारंगढ़-बिलाईगढ़

रायगढ़ में फिर पहुंचा हाथी दल, फसलें रौंदी
01-Aug-2023 2:57 PM
रायगढ़ में फिर पहुंचा हाथी दल, फसलें रौंदी

जंगल से लगे गांवों में मुनादी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 1 अगस्त।
विगत वर्षो में हथियों के दस्तक से अंचल में दहशत का माहौल व्याप्त था, लोग उन बुरी यादों को भुला ही नहीं पाए थे कि आज फिर हथियों के दल आने से वनांचल के गाँवों में डर बैठ गया है। ताजतरीन घटना सरसीवां से 12 किलो मीटर दूरी में में रोड से लगे हरदी जंगल कक्ष क्रमांक 455 परिसर का है, जहाँ तडक़े सुबह 3 बजे लगभग 15 हाथी का दल खेतों को पार कर जंगल की तरफ आगे बढ़ गए। हाथियों के दल में बच्चे भी हैं। वन विभाग के डिप्टी रेंजर पटेल द्वारा जंगल से लगे आसपास क्षेत्र के गांवों में ग्राम कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराई है।

हरदी ग्राम पंचायत में कोटवार द्वारा हाथी की सूचना एवं मुनादीकरते हुए आसपास के गांव वालों को जंगल तरफ जाने के लिए मना किया गया है। वहीं खेतों में काम करने जा रहे किसानो और मजदूरों को भी सावधानी पूर्वक सजग रहने मुनादी की गई है। क्योंकि हाथियों के इस दल में छोटे बच्चे भी ऐसे में आसपास के गांव वालों को ज्यादा सावधान रहना होगा। सूत्रों से मिली जानकारी से हाथियों का दल हरदी के जंगल से गुजरते हुए महासमुंद जिले के मुढ़ही घाटी तरफ आगे बढ़ रहे हैं।


अन्य पोस्ट