‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 28 जून। नगर के अग्रसेन चौक से भारत माता चौक, लरंगसाय चौक से आरटीओ बैरियर की ओर एवं पहाड़ी मंदिर चौक से रिंग रोड बटालियन होते जिला जेल चौराहा तक लोक निर्माण विभाग एवं आरईएस विभाग के द्वारा अलग-अलग खनिज न्याय मद से सडक़ प्रकाश व्यवस्था के उद्देश्य से स्ट्रीट लाइट लगवाया गया था, जो लगने के कुछ दिन बाद से ही बंद हो गया है। लाखों रुपए की लागत से लगे स्ट्रीट लाइट अब खंभे में सिर्फ शो पीस बन कर रह गए हैं।
दोनों निर्माण एजेंसी द्वारा लगवाए गए स्ट्रीट लाइट के लगने के कुछ दिन बाद ही बंद हो गए, परंतु जिम्मेवार लोगों ने इसके मरम्मत या देख रेख की जहमत तक नहीं उठाई।नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने इसे सुधरवाने की मांग लोक निर्माण विभाग एवं आरईएस विभाग के अधिकारियों से की है।
गौरतलब है कि नगर में रिंग रोड निर्माण के बाद इस मार्ग पर रात में अंधेरा होने से काफी असुविधा का सामना इस मार्ग से गुजरने वाले एवं रहने वाले लोगों को करना पड़ता था, जिसे देखते हुए तत्कालीन कलेक्टर की पहल पर पहाड़ी मंदिर चौक से रिंग रोड बटालियन होते जिला जेल के पीछे चौराहा तक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाया गया था, परंतु लाइट लगवाने के कुछ दिन के बाद ही बंद हो गया।
वहीं लोक निर्माण विभाग के द्वारा अग्रसेन चौक से पहाड़ी मंदिर चौक पं. दीनदयाल मांगलिक भवन होते भारत माता चौक से लरंगसाय चौक, जिला न्यायालय होते आरटीओ बैरियर तक तथा लरंगसाय चौक से पेट्रोल पंप रोड में स्ट्रीट लाइट लगवाया गया था। ट्यूबलर पोल और केबल वायर के साथ स्थापित ये सभी लाइटे लगने के कुछ समय बाद ही खराब हो गई।
जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार ध्यान आकर्षित कराने के बावजूद भी विभाग के अधिकारियों ने सुधार कार्य किए जाने की दिशा में कोई पहल नहीं किया। वर्तमान में स्थिति ऐसी है कि शाम होते ही लोगों को घर से टॉर्च लेकर निकलना पड़ रहा है क्योंकि बरसात के कारण जहरीले सांप बिच्छू सडक़ पर घूमते नजर आते हैं। विशेष कर महिलाएं और बच्चों को भारी समस्या का समाधान करना पड़ रहा है।
रिंग रोड में रहता है अंधेरा
खनिज न्याय मद से लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी रिंग रोड में अंधेरा छाया रहता है। कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी शिकायत सक्षम अधिकारियों से की गई, परंतु अब तक इसे सुधारने की पहल संबंधित विभाग के द्वारा नहीं की गई है जिससे लोगों में आक्रोश है।
बटालियन के रास्ते में भी रहता है अंधेरा
लोक निर्माण विभाग एवं आरईएस विभाग की उदासीनता के कारण लाखों रुपए के स्ट्रीट लाइट तो लगवा दिए गए, परंतु इसके खराब होने के बाद इसे देखने की जहमत विभाग के अधिकारी नहीं उठा रहे हैं, जिस कारण बटालियन के रास्ते में भी अंधेरा रहता है। बटालियन में बड़ी संख्या में ऐसे परिवार रहते हैं, जिनके पति की पोस्टिंग दंतेवाड़ा, बीजापुर सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में है। ऐसे में इस मार्ग में लाइट बहुत ही जरूरी है।
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि जिला खनिज न्यास मद से रिंग रोड सहित नगर के अन्य स्थानों पर लगे लाइट सुधरवाने की मांग संबंधित अधिकारियों से करते हुए कई बार इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है, परंतु उनके द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है। श्री अग्रवाल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से उनके द्वारा स्थापित सडक़ बत्ती प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्थ किये जाने की मांग की है।