बलरामपुर

छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी की सामान्य ज्ञान स्पर्धा ने जगाई करियर की अलख
16-Nov-2025 10:58 PM
छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी की सामान्य ज्ञान स्पर्धा ने जगाई करियर की अलख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 16 नवंबर। छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित च्सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताज् ने रामानुजगंज में सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से लगभग 350 उत्साही छात्र-छात्राओं ने इस महाकुंभ में भाग लिया, जो उनके करियर निर्माण के प्रति समर्पण और पहले कदम को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।

इस महत्वाकांक्षी प्रतियोगिता का संपूर्ण आयोजन परीक्षा समिति अध्यक्ष सीताराम गुप्ता के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार संपन्न हुआ। सर्वोच्च प्रबंधन और

आयोजन को सफल बनाने में हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आकाश तिवार, व्यवस्थापक दीपक कुमार गिरी,केंद्राध्यक्ष सूर्यप्रताप कुशवाहां,मंटू ठाकुर साथ ही शिक्षकगण मंटू ठाकुर, आशुतोष गुप्ता, अंकित कलवार ,शंभू मरावी, बलराम यादव, सोनम मेहता, शिखा गुप्ता, चांदनी पासवान, राधिका सिंह, मुस्कान विश्वकर्मा, नितीश भारद्वाज, स्नेहा पासवान, सोनाली सोनी, खुशबू सोनी, शिवम पासवान, अर्जुन पाल, सुधा पुरी, शिलवंती सिंह, आंचल, सलोनी पासवान, गौतम सर, तनीषा सरकार, नारद पुसम, मृदुला ठाकुर, रोहित गुप्ता, खुशी प्रजापति, राधा सिंह, रामपति, आकांक्षा गुप्ता, सत्यम गुप्ता, सुनीता कुमारी, विद्या सिंह ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

संस्था सभी शिक्षकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करती है, जिन्होंने ज्ञान के प्रसार और परीक्षा व्यवस्था में अमूल्य सहयोग दिया।


अन्य पोस्ट