बलरामपुर

ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार
09-Nov-2025 9:49 PM
ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार

50 लाख के सोना, चांदी, नगदी और वाहन बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 9 नवंबर। धनंजय ज्वेलर्स में हुई चोरी के मामले का बलरामपुर पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चोरी करने वाले और चोरी का माल खरीदने वाले दोनों शामिल हैं। आरोपियों के पास से करीब 50 लाख मूल्य के सोने-चांदी के जेवर, नगदी, वाहन और मोबाइल जब्त किए गए हैं।

थाना बलरामपुर में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 30 और 31 अक्टूबर  की रात अज्ञात व्यक्तियों ने दहेजवार चौक स्थित धनंजय ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोडक़र सोना, चांदी और नगदी की चोरी की थी। इस पर पुलिस ने धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया। टीम ने विभिन्न संभावित मार्गों के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और तकनीकी व स्थानीय सूचना तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान की। जांच के बाद सीतापुर क्षेत्र के नकना और बिशुनपुर गांव से चार मुख्य आरोपियों — शिव कुमार सिदार (18), सूरज सिंह (19), वेद सिंह (21) और सूर्या गिरी (19) को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने दो मोटरसाइकिल से बलरामपुर पहुंचकर दुकान में चोरी की और चुराए गए आभूषणों को प्रतापगढ़ निवासी राजेश अग्रवाल, बादल और अजीत की मदद से अंबिकापुर निवासी रोशन सोनी (स्वर्ण महल ज्वेलर्स) को बेच दिया। बिक्री से प्राप्त रकम आपस में बांटी गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से 234 ग्राम सोना, 12 किलोग्राम चांदी, ?3.5 लाख नकद, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और दो मोबाइल जब्त किए।

गिरफ्तार आरोपी में 1. शिव कुमार सिदार (18) निवासी नकना, सीतापुर, 2. सूरज सिंह (19) निवासी नकना, सीतापुर, 3. वेद सिंह (21) निवासी नकना, सीतापुर, 4. सूर्या गिरी (19) निवासी बिशुनपुर, सीतापुर, 5. अजीत (25) निवासी बालमपुर, सीतापुर, 6. बादल दास (22) निवासी सन्ना, जशपुर, 7. राजेश अग्रवाल (40) निवासी बनेया, सीतापुर, 8. रोशन सोनी (24) निवासी अम्बिकापुर हैं।

पुलिस के अनुसार, इनमें से कुछ आरोपियों के खिलाफ सरगुजा और अन्य जिलों में भी चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट