बलरामपुर

पुलिस हिरासत में मौत, परिजनों का हंगामा, चक्काजाम
10-Nov-2025 10:06 PM
पुलिस हिरासत में मौत, परिजनों का  हंगामा, चक्काजाम

एफआईआर और दोबारा पोस्टमार्टम की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 10 नवंबर। बलरामपुर में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। प्रदर्शन के दौरान परिजनों ने दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने और दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की।

पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने शव लेने से इनकार किया, जिससे जिला अस्पताल परिसर में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बनी रही। पुलिस ने समझाइश देकर स्थिति को नियंत्रित किया।

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने बताया कि वे परिजनों के संपर्क में हैं। उनके अनुसार, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कराई गई है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

 मामला चोरी के आरोप से जुड़ा

यह घटना हाल में बलरामपुर की एक ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी के मामले से जुड़ी है। पुलिस ने इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक आरोपी उमेश सिंह (19 वर्ष), निवासी ग्राम बैलकोटा, थाना बतौली की पुलिस कस्टडी में 6 नवंबर को मौत हो गई।

परिजनों का कहना है कि उमेश सिंह को सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों ने पकड़ा था और उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी मृत्यु हुई। उनका आरोप है कि युवक को कोई पूर्व बीमारी नहीं थी।

वहीं, पुलिस का कहना है कि उमेश सिंह पहले से बीमार था और पूछताछ के दौरान उसकी तबीयत बिगडऩे से मौत हुई।

पुलिस ने रविवार शाम जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया। परिजनों ने परिवार के अन्य सदस्यों के आने तक प्रक्रिया रोकने का अनुरोध किया था, लेकिन नियमानुसार पोस्टमार्टम किया गया।

पोस्टमार्टम के बाद शव को बतौली भेजने के लिए एम्बुलेंस में रखा गया। परिजनों ने पहले शव लेने से इनकार किया, बाद में प्रशासन की समझाइश के बाद शव गांव भेजा गया।

अपर कलेक्टर आर. एस. लाल ने बताया कि मामला कस्टोडियल डेथ का है। जिला न्यायाधीश के निर्देश पर न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। जज की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया गया और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई।

उन्होंने कहा कि परिजनों की एफआईआर दर्ज करने की मांग दर्ज की गई है। नियमानुसार न्यायिक जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट