बलरामपुर

पुलिस अफसर बता नौकरी लगाने के नाम पर 72 लाख की ठगी, एमपी से आरोपी बंदी
14-Nov-2025 11:04 PM
पुलिस अफसर बता नौकरी लगाने के नाम पर 72 लाख की ठगी, एमपी से आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर/कुसमी, 14 नवंबर। पुलिस अधिकारी बताकर, पीडि़ता के बच्चों को पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर  बहत्तर लाख रूपये की ठगी करने वाले आरोपी को मध्यप्रदेश के सीधी जिले से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी संतोष कुमार पटेल मध्यप्रदेश जो वर्ष 2016 में ए. साई कंपनी के द्वारा सामरी, जलजली एवं श्रीकोट के पेटी में रोड निर्माण का काम लिया था, जिसका रोड निर्माण का काम चल रहा था। ए.साई कंपनी में आरोपी जे.सी.बी. ऑपरेटर का काम करता था।

वर्ष 2016-2017 में जब सामरी जलजली रोड बन रहा था, उस समय ए. साई. कपनी को कैंप कुसमी सामरी रोड में ग्राम गजाधरपुर के पास लगा था। वही पर कैंप लगा कर सभी ड्राईवर हेल्फर लोग रहते थे। कैंप से लगा हुआ जंगल में ग्राम कंजिया निवासी ललकी बाई बकरी चराने आती थी। उसी समय सन् 2016-2017 जान पहचान हुआ। तब आरोपी संतोष कुमार पटेल अपना मोबाइल नंबर  ललकी बाई को दिया था और ललकी बाई का मोबाइल नंबर में बातचीत करता था।

प्रार्थिया ललकी बाई से बात करते करते अपने विश्वास में बातचीत करते रहता था। सामरी, जलजली एवं श्रीकोट रोड निर्माण कार्य के दौरान सन् 2016 से 2021 तक आरोपी संतोष कुमार पटेल जेसीबी ऑपरेटर का काम किया। उसके बाद अपने घर ग्राम पडख़ुडी चला गया।

घर जाने के बाद आरोपी ललकी बाई को बोला कि मेरा म.प्र. पुलिस में डीएसपी का नौकरी लग गया है। तुम्हारा दोनों बच्चों का पुलिस में अच्छे पद पर नौकरी लगा दूंगा, पर पैसा लगेगा। मेरा भी पैसा देकर नौकरी लगवाया हूं। झूठ बोलकर आरोपी के द्वारा प्रार्थिया ललकी बाई को अपने यूनियन बैंक के खाता में उसके खाता नंबर से एवं आरोपी  संतोष कुमार पटेल अपने मोबाइल नंबर में फोन पे के माध्यम से वर्ष 2018 से वर्ष 2025 तक विभिन्न किस्तों में झूठ बोलकर ललकी बाई के बच्चों को नौकरी लगवाने एव पत्नी की तबीयत, कभी बहन की तबीयत खराब है बोलकर रूपये पैसे की मांग कर कुल 7200000/- रूपये की ठगी किया गया है।

 मामले में थाना कुसमी को शिकायत प्राप्त होने पर थाना कुसमी में धारा 318(2), 319 (2), 336(3),340 बी. एन एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान थाना कुसमी से टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु मध्यप्रदेश रवाना किया गया। टेक्निकल जानकारी के आधार पर आरोपी संतोष कुमार पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट