बलरामपुर

5 दिनों बाद भी परिजन नहीं ले गए शव, मामला पुलिस हिरासत में युवक की मौत का
14-Nov-2025 11:01 PM
 5 दिनों बाद भी परिजन नहीं ले गए शव, मामला पुलिस हिरासत में युवक की मौत का

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 14 नवंबर। बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। पाँच दिनों बाद भी परिजनों के द्वारा शव को नहीं ले जाने के कारण अब भी शव राजपुर के मच्र्युरी में रखा हुआ है और सीएएफ के जवान लगातार मृतक के शव की सुरक्षा में लगे हुए हैं। वहीं शव को मृतक के गृह ग्राम ले जाने के लिए शव वाहन को भी मच्र्युरी के पास खड़ा किया गया है।

ज्ञात हो कि बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए धनंजय ज्वेलर्स में चोरी के मामले में पुलिस ने आठ आरोपी को हिरासत में लिया था। जिसके बाद चोरी के आरोपी की संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। मृतक उमेश सिंह मूलत: सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नकना का रहने वाला था। मृतक के परिजनों द्वारा लाश लेने से इंकार कर देने के बाद सोमवार 10 नवंबर की शाम करीब 6.30 बजे पुलिस की टीम ने शव को बलरामपुर जिले के राजपुर स्थित मच्र्युरी में फ्रीजर में रखवाया है।

 14 नवंबर तक मृतक की लाश को लेने परिजन नहीं पहुंचने के कारण पिछले चार दिनों से राजपुर स्थित मच्र्युरी  में रखा गया है। वहीं शव को उसके गृह ग्राम ले जाने हेतु एम्बुलेंस भी खड़ी की गई है।

मृतक के शव की सुरक्षा में सीएएफ की चौथी बटालियन लगातार दस जवान दो शिफ्टों में दिन रात लगी हुई है, वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार पुलिस के उच्च अधिकारी भी इस पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।


अन्य पोस्ट