बलरामपुर

कृषि मंत्री ने पत्नी के साथ की धान की कटाई, किसानों से की मुलाकात
11-Nov-2025 10:11 PM
कृषि मंत्री ने पत्नी के साथ की धान की कटाई, किसानों से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 11 नवंबर। रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने अपनी पत्नी पुष्पा नेताम के साथ अपने खेत में धान की कटाई की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के किसानों से मुलाकात कर फसल की स्थिति का जायजा भी लिया।

धान की सुनहरी बालियों को देखकर मंत्री नेताम स्वयं को रोक नहीं पाए और खेत में मशीन से धान की कटाई करने लगे। उनकी पत्नी पुष्पा नेताम ने भी कटाई में साथ दिया।

मंत्री नेताम ने बताया कि वे स्वयं किसान पुत्र हैं और खेती-किसानी से उनका गहरा जुड़ाव है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी की भी कृषि कार्यों में विशेष रुचि है और धान की बुवाई से लेकर कटाई तक वे दोनों सक्रिय रूप से भाग लेते हैं।

किसानों से बातचीत के दौरान मंत्री नेताम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आधुनिक तकनीकों से जोडऩे के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश में धान खरीदी सुचारू रूप से हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। साथ ही उन्होंने किसानों से प्राकृतिक खेती अपनाने और फसल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की अपील की।

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने मंत्री दंपती का गर्मजोशी से स्वागत किया। खेतों में मंत्री दंपती को श्रम करते देख ग्रामीणों में उत्साह का माहौल रहा।

मंत्री नेताम के इस सरल और कृषक भाव ने लोगों के बीच यह संदेश दिया कि पद कितना भी बड़ा क्यों न हो, मिट्टी से जुड़ाव ही असली पहचान है।


अन्य पोस्ट