‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 23 सितंबर। नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 10 एवं 12 तथा आंशिक रूप से वार्ड क्रमांक 9 में बिजली आपूर्ति इन दिनों चरमराई हुई है। वजह है मस्जिद रोड क्षेत्र में पिछले 35-40 वर्षों से लगे दो ट्रांसफार्मरों का अचानक हटाया जाना। एक ट्रांसफार्मर मस्जिद के कॉर्नर पर और दूसरा पवन गुप्ता के मकान के पास स्थित था, जिन्हें विद्युत विभाग ने हटाकर नगर पालिका शौचालय के पास और एसडीएम निवास के पीछे शिफ्ट कर दिया है।
आपत्तियों के बावजूद हटाए गए ट्रांसफार्मर
स्थानीय वार्डवासियों व जनप्रतिनिधियों ने इस कदम का पुरजोर विरोध किया था और लिखित आपत्ति भी दर्ज कराई थी। उनकी मांग थी कि मौजूदा स्थान पर ही ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए, क्योंकि यहां से बिजली आपूर्ति वर्षों से सुचारु रूप से हो रही थी। लेकिन विभाग ने 10 सितंबर 2025 को आपत्तियों को दरकिनार करते हुए ट्रांसफार्मरों का लोड करीब 1-1.5 किलोमीटर दूर शिफ्ट कर दिया। ट्रांसफार्मर हटते ही पूरे वार्ड की बिजली आपूर्ति बिगड़ गई। 24 घंटे के भीतर ही कम वोल्टेज की गंभीर समस्या खड़ी हो गई। घरेलू उपकरण जैसे फ्रिज, कूलर और अन्य मशीनें ठप हो गईं। रातभर अंधेरे और गर्मी से लोग परेशान रहे।
नाराज वार्डवासियों ने स्पष्ट किया है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं निकाला गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन एवं विद्युत विभाग की होगी।
इस संबंध में वार्ड पार्षद पवन गुप्ता का कहना था कि मैं इस गम्भीर समस्या के समाधान के लिए सभी वार्डवासियों के साथ खड़ा हूं। वर्तमान में सभी वार्डवासियों के साथ विद्युत विभाग एवं एसडीएम को आवेदन दिया गया है अगर जल्द समाधान नहीं किया जाता है तो हम लोग जल्द ही कलेक्टर के पास अपनी समस्याओं को लेकर जाएंगे, फिर भी सुनवाई नहीं होगी तो वार्डवासियों के मंशानुरूप आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस विषय पर जब विद्युत विभाग के जेई अभिषेक से बात की गई तो उन्होंने कहा, मेरे समय में ट्रांसफार्मर शिफ्ट नहीं हुआ है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है, इसलिए मैं कुछ नहीं कह सकता।
वहीं जिले के डीई प्रकाश अग्रवाल ने स्वीकार किया कि ट्रांसफार्मर हटाया गया है, लेकिन उन्होंने कहा कि इसमें अभी समय लगेगा।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अधिकारी जानबूझकर समस्या का समाधान नहीं करना चाहते और वार्डवासियों को परेशानी में डाल रहे हैं।
वार्डवासियों की तीन मांगें
शिकायतकर्ता शाहिद खान सहित वार्डवासियों ने तीन प्रमुख मांगें रखी हैं,जिनमें ट्रांसफार्मर को उनकी मूल जगह पर पुन: स्थापित किया जाए।बढ़ते विद्युत भार को देखते हुए उनकी क्षमता बढ़ाई जाए। मनमाने तरीके से कुछ चुनिंदा लोगों को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से की गई इस कार्रवाई की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।