बलरामपुर

102 साल चिरान जब्त
14-Nov-2025 11:00 PM
102 साल चिरान जब्त

बलरामपुर,14 नवंबर। वन विभाग की टीम ने दो ग्रामीणों के घर से 102 नग साल चिरान जब्त किया।

वनपरिक्षेत्र बलरामपुर के बीट कपिलदेवपुर में सर्च वारण्ट के द्वारा शिवबरत के घर से साल चिरान 84 नग 0.997 घ.मी., हरदयाल के घर से साल चिरान 18 नग 0.267 घ.मी. कुल 102 नग 1.264 घ.मी. जब्त कर अभियुक्त के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1) क एवं धारा 52 के तहत् कार्रवाई की गई।उक्त प्रकरण की जब्ती एवं कार्रवाई के दौरान वनपरिक्षेत्राधिकारी बलरामपुर  निखिल सक्सेना, वनपाल  घनश्याम शर्मा,अनिल कुजूर, देवीलाल वनरक्षक,  राजेश राम वनरक्षक,  धनसाय वनरक्षक,  प्रियंका सिंह वनरक्षक, सरेन्द्र सिंह वनरक्षक एवं  अजीत कुजूर वनरक्षक मौजूद रहे।

 


अन्य पोस्ट