बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 10 नवंबर। नगर के सबसे व्यस्त इलाके बस स्टैंड में बीती रात चोरों ने धावा बोलते हुए तीन दुकानों में चोरी की । यह पूरा घटनाक्रम रामानुजगंज थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर हुआ, जिससे पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस स्टैंड स्थित संतोष होटल में अज्ञात चोरों ने एक पेटी रिफाइंड तेल, मिठाइयाँ तथा लगभग 5000 रुपए नगद चोरी कर लिया। वहीं, होटल के बगल में स्थित रजाई दुकान से चोरों ने 13000 रुपए नगद एवं करीब 30000 रुपए मूल्य के गद्दे, तकिए और कम्बल चोरी कर लिए। दुकान संचालक अहमद मंसूरी ने बताया कि चोर दुकान के पीछे की दीवार तोडक़र अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया।
इसी दौरान, पास ही स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में भी चोरी का प्रयास किया गया। चोरों ने पीछे की ओर गड्ढा खोदकर अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
इसके अलावा, नगर की निजी शैक्षणिक संस्था लिटिल फ्लावर स्कूल में भी चोरी की एक और घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने दराज का ताला तोडक़र 15000 नगद, जो स्कूल फीस के रूप में रखे गए थे, चोरी कर लिए। सुबह सफाई कर्मी ने ताला टूटा देखा तो स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी।
नगर के सबसे व्यस्त बस स्टैंड क्षेत्र में, जहाँ 24 घंटे लोगों की आवाजाही और बसों का आवागमन बना रहता है, वहाँ चोरी की यह घटनाएँ लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर रही हैं। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से रात्रि गश्त को सख्त करने एवं चोरों को शीघ्र पकडऩे की मांग की है।


