बलरामपुर

सडक़ हादसे में सीएचओ हईं घायल
07-Nov-2025 9:49 PM
सडक़ हादसे में सीएचओ हईं घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 7 नवंबर। शुक्रवार को स्थानीय अजय कोल्ड स्टोर के पास लुरगी मार्ग पर एक सडक़ दुर्घटना में छतवा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ललिता सिंह घायल हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ललिता सिंह किसी काम से जा रही थीं, तभी अचानक सामने से आ रहे वाहन से उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, जिससे वे सडक़ पर गिर पड़ीं और चोटिल हो गईं।

राहगीरों और आसपास के लोगों की मदद से उन्हें तत्काल उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। वाहन को कब्जे में लिया गया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है।

 


अन्य पोस्ट