बलरामपुर
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता ने कहा पुलिस अभिरक्षा में मौत अब आम बात हो गई है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 12 नवंबर। इन दिनों दो खबरें बलरामपुर जिले में हलचल मचा कर रखा है, जिसमें पहले चोरी के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत एवं कांग्रेस के पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह का बयान सामने आने के बाद मामला गर्मा गया है। इन दोनों ही मामले को लेकर बलरामपुर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर के अध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।
चोरी के मामले में पुलिस कस्टडी में चोरी के आरोपी की मौत के मामले में उन्होंने कहा कि पुलिस की अभिरक्षा में हुई मौत शासन की विफलता को दर्शाता है। जिस तरह से सामान्य छोटी-छोटी घटनाओं में पुलिस आरोपी को शीघ्र अतिशीघ्र पकड़ रही है, वह अपनी जगह है, परंतु पुलिस अभिरक्षा में मौत, यह प्रतीत होता है कि उनके ऊपर पुलिस का अत्याचार किस तरह का है।
उन्होंने कहा कि यह बलरामपुर जिले की दूसरी घटना है और समूचे छत्तीसगढ़ में इस तरह की घटनाएं आम हो गई है इसकी हम निंदा करते हैं और जितनी जल्दी हो सके, इस मामले की जांच होनी चाहिए और रिपोर्ट सार्वजनिक होनी चाहिए ताकि सब लोगों को यह पता चल सके।
पुलिस जो बात फैला रही है कि आरोपी बीमार था और उसको सिकल सेल की बीमारी थी। और अगर ऐसा था भी, तो उससे संबंधित उसके चिकित्सा और उन सभी की जिम्मेदारी पुलिस की थी, क्योंकि वह पुलिस की अभिरक्षा में था। पुलिस ने क्या कुछ किया, उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जानी चाहिए और उनके परिजनों तक सारी बातें पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि यह जो घटना क्रम है वह भर्तसना योग्य है, उसकी हम निंदा करते हैं।
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कांग्रेस के पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह के द्वारा जारी किए गए बयान पर कहा कि बृहस्पति सिंह कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं और कांग्रेस ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। उनका जो आरोप है, वह निराधार है। वे मनोस्थिति से पीडि़त हैं। कहीं ना कहीं वे अपने मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं, जिससे ऊलजलूल बातें कर रहे हैं और कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार है, वह चर्चा में बने रहने के लिए ऐसा कुछ कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा के रायपुर विधायक पुरंदर मिश्रा ने उन्हें आमंत्रित किया है कि आप भाजपा में शामिल हो, भाजपा में आदिवासियों के लिए बहुत जगह है।
इस मामले में कांग्रेस महामंत्री जितेंद्र गुप्ता ने कहा- मैं भी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के लिए आवेदन किया था परंतु मेरे पास अभी तक कोई पैसे की मांग के लिए बात सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि बृहस्पति सिंह कांग्रेस से निष्कासित हैं, उनको केवल कुर्सी से मोह है और इस मोह के कारण अपना मानसिक संतुलन खो दिए हैं।


