बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 11 नवंबर। बलरामपुर जिले के राजपुर स्थित ग्राम पंचायत ओकरा में टीकाकरण के बाद दो माह के बच्चे की मौत हो जाने पर परिजनों ने प्रदर्शन किया। राजपुर थाने में जाकर दोषियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मामला राजपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओकरा की है। ग्राम ओकरा के जगदीश कौशिक के दो माह के बच्चे का टीकाकरण 7 नवंबर को किया गया था। टीकाकरण करने के बाद बच्चे की तबीयत खराब हो गई और उसके बाद उसे परिजन गांव के ही उप स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए थे, लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था और बच्चे को सही इलाज नहीं मिल पाया। इलाज नहीं मिलने के कारण परिजन बच्चों को घर लेकर वापस आ गए और सुबह उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातम पसर गया है।
परिजनों और गांव के लोगों ने स्वास्थ्य कर्मचारी और टीका लगाने वालों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और दोषियों के ऊपर कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। पीडि़त परिवार ने चार सूत्रीय का मांग पत्र भी सौंपा है जिसमें पाँच लाख का क्षतिपूर्ति मुआवजा का भी मांग की है।
वहीं इस मामले में राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ ने कहा है कि इस पूरे मामले में जांच टीम का गठन किया गया है और बच्चे का पीएम कराया जाएगा और उसके बाद जो भी रिपोर्ट आएगी, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


