बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,15 नवंबर। शनिवार 15 नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी का शुभारंभ हो गया है। इस कड़ी में सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने राजपुर के धान खरीदी केंद्र में पहुँचकर पूजा अर्चना कर नई धान खरीदी सीजऩ की शुरुआत की।
राजपुर धान खरीदी केंद्र में पहुँचे पहले किसान कर्रा निवासी राजाराम यादव को सामरी विधायक श्रीमती पैकरा ने किसान को फूलमाला पहनाकर मीठा खिलाते हुए किसान को बधाई देकर किसान की धान को तौल कराते हुए उनके धान को खरीदकर इस सीजन की शुरुआत की है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की एक एक धान को खरीदेगी और समर्थन मूल्य पर किसानों के धान का पैसा भुगतान किया जाएगा।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह,जनपद अध्यक्ष विनय भगत,उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि द्वय प्रवीण अग्रवाल, शिवनाथ जायसवाल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुन्नालाल चौधरी, मंडल अध्यक्ष जगवंशी यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह, रवि प्रताप मरावी, शशिकला भगत, सतीश सिंह,मनोज बंसल, बबलू यादव,संतोष तिवारी, उदय यादव, अनुविभागीय अधिकारी देंवेंद्र प्रधान, तहसीलदार कावेरी मुखर्जी, नायब तहसीलदार नरेंद्र कँवर, खाद्य अधिकारी प्रशांत राजवाड़े सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


