मंडी प्रागंण से नवकी सीमा होते हुए मार्ग में बाईपास रोड स्वीकृत कराने की माँग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 23 अगस्त। बलरामपुर जिले के नगर पंचायत राजपुर में नगर अध्यक्ष सहित शहरवासियों ने बाईपास रोड निर्माण के लिए केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के नाम राजपुर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को ज्ञापन सौंपा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह सहित राजपुर नगरवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि अभी नगर पंचायत राजपुर, जिला बलरामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 343 नगर के बीच में से गुजरती है, जिसमें भारी वाहन की आवाजाही भीड़ लगी रहती है, जिससे हमेशा दुर्घटना घटित होती रहती है।
स्टेट बैंक, यूनियन बैंक कॉर्पोरिटव बैंक, छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक, सेन्ट्रल बैंक सभी बैंक के ए.टी.एम., शा.प्रा.शाला. / माध्यमिक विद्यालय, एकल्व्य विद्यालय, कन्या विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगर पंचायत कार्यालय, पुलिस थाना कार्यालय, व्यवहार न्यायालय, जनपद पंचायत कार्यालय, शा. बालक हॉस्टल, आवासीय विद्यालय, कृषि विभाग कार्यालय, शिक्षा विभाग कार्यालय, वन विभाग कार्यालय, तहसील कार्यालय अनुविभागीय राजस्व कार्यालय, रजिस्ट्री कार्यालय अंतर्राज्जिय बस स्टैण्ड, सामुदायिक शौचालय कॉपरेटिव सोसाइटी, मंदिर परिसर कई बड़े व्यवसायिक संस्थाएं, डेली सब्जी मार्केट, साप्ताहिक बाजार ऐसे कई अन्य मार्केट इसी एन.एच. 343 में पड़ती है एवं अंतरराज्यीय मार्ग होने के चलते भरी वाहनों का आवाजाही की भीड़ लगी रहती है। इसके अलावा बॉक्साईट उत्खनन, कोयला उत्खनन, इसी क्षेत्र में होती है, जिसका परिवहन इस मार्ग से होती है, जिसके चलते आये दिन दुर्घटना होती रहती है, और आगे दुर्घटना होने की आशंका है।
इस मार्ग के शहर के बीच में बने व्यसायिक प्रतिष्ठान एवं मकान को तोडऩे से क्षतिपूर्ति के लिए शासन का कई करोड़ो रूपये का खर्च होगा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के विकल्प में राजपुर मण्डी प्रांगण से नवकी सीमा तक शासन मद से रोड़ का नक्शा जिसमें बाईपास आसानी से कम खर्च में एवं अधिक चौड़ा करने पर सिर्फ खाली भूमि का ही क्षतिपूर्ति देना होगा, जिससे शासन के क्षतिपूर्ति व्यय भी कम होगा।
नगरवासियों ने एन.एन. 343 को राजपुर नगर के बीच को छोडक़र उपरोक्त उल्लेख मंडी प्रागंण से नवकी सीमा होते हुए मार्ग में बाईपास रोड स्वीकृत कराने की माँग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर पंचायत के पार्षदगण सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह ने कहा कि राजपुर नगर बहुत ही छोटा सा जगह है। वर्तमान में एन एच 343 सडक़ अपने मापदंड के आधार पर सडक़ निर्माण लेता है तो हमारे यहां जितने व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं जैसे स्कूल, छात्रावास, नगर पंचायत कार्यालय, हॉस्पिटल, कोर्ट, जनपद पंचायत, वन विभाग, तहसील कार्यालय सडक़ बनाने से सभी इसकी जद में आ जाएंगे और राजपुर शहर वीरान सा हो जाएगा।
इसलिए हम सभी नगरवासी बाईपास सडक़ की मांग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से करने आए हैं।