‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 28 फरवरी। महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर के सभी शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन पूजा-अर्चना के लिए लग गई थी, वहीं नगर के प्राचीन शिव मंदिर में तो छत्तीसगढ़ के साथ-साथ झारखंड से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचे।
नगर के सभी शिवालयों में प्रात: काल से ही रुद्राभिषेक, पूजन, भजन व भंडारा प्रारंभ हो गया था। प्राचीन शिव मंदिर में उमडऩे वाली भीड़ के मध्य नजर महाशिवरात्रि महोत्सव आयोजन समिति के द्वारा व्यापक स्तर में यहां तैयारी की गई थी वहीं पुलिस प्रशासन भी यहां चुस्त दुरुस्त नजर आया। मां महामाया मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि महाशिवरात्रि महोत्सव आयोजन समिति एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में कई दिन पूर्व से महाशिवरात्रि के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही थी। महाशिवरात्रि को लेकर प्राचीन शिव मंदिर, मां महामाया मंदिर, दुखहरेश्वर महादेव मंदिर, नर्वदेश्वर महादेव मंदिर, त्रंबकेश्वर महादेव मंदिर सहित नगर के अन्य शिवालयों की सजावट कराई गई थी।
प्राचीन शिव मंदिर से बाजे गाजे भव्य आतिशबाजी और शिव परिवार झांकी के साथ निकले शिव बारात में बारात का आकर्षण देखते बन रहा था जबरदस्त आतिशबाजी एवं उमड़े जन सैलाब के बीच बनारस से आए कलाकारों के द्वारा शिव तांडव सहित अन्य प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया।
महाशिवरात्रि आयोजन समिति के प्रमुख रमन अग्रवाल कहा कि पूरे नगर वासियों के सहयोग से वर्षों से मनने वाली महाशिवरात्रि महोत्सव को भव्यता प्रदान की गई।
शिव मंदिर के पुजारी श्याम कुशल पांडे ने बताया कि महाशिवरात्रि एक महत्वपूर्ण हिंदू त्यौहार है जो भगवान शिव की पूजा और आराधना के लिए मनाया जाता है यह त्यौहार हर साल फागुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है जो आमतौर पर फरवरी या मार्च में पड़ता है। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं यह त्यौहार भगवान शिव की महिमा और उनके शक्ति का प्रतीक है।
इस अवसर पर प्राचीन शिव मंदिर सहित विभिन्न देवालयों में बृहद भंडारे का आयोजन भी मंदिर कमेटी के द्वारा किया गया। प्राचीन शिव मंदिर से निकली शिव बारात नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मां महामाया मंदिर पहुंची जहां पुजारी नंदकुमार पांडे और जितेंद्र पांडे के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ शिव पार्वती का प्रतीकात्मक पाणिग्रहण संस्कार कराया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कन्हैया लाल अग्रवाल, समाजसेवी सुभाष जायसवाल, गायत्री परिवार के एसपी निगम, टी आर शर्मा, सुभाष केसरी, गोपाल गुप्ता, रामशंकर दूबे,अशोक जयसवाल,विनय पांडे, पार्षद अर्जुन दास, पवन गुप्ता, सुमित गुप्ता, रमेश गुप्ता, सुरेश पुरी, विकास गुप्ता, विजय रावत, अशोक जायसवाल, मुकेश जायसवाल, विकास दुबे, अजीत गुप्ता पिंटू, राजेश सोनी, अनूप कश्यप, प्रमोद कश्यप,अमित गुप्ता सुनील पासवान, सनोज दास, अजय केसरी, अंकित गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।