‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर। महापौर श्रीमती मीनल चौबे की अध्यक्षता में कल हुई बैठक में 20 बिन्दुओ पर 27 करोड़ 45 लाख 15 हजार रू की लागत के कार्यों को स्वीकृति दी।
एमआईसी ने इंदौर जैसी सफाई व्यवस्था लागू करने के लिए 7.90 करोड़ 60 हजार 200 रू के प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह कार्य एक वर्ष में कराया जाएगा।इस दौरान 244 डोर टू डोर कबरा कलेक्शन वाहन के साथ 244 निरीक्षण प्रभारी, 70 वार्ड हेतु प्रत्येक 2 वार्ड में 1 प्रभारी के मान से 35 वार्ड प्रभारी, 10 जोनल प्रभारी, पूरे शहर के लिए 1 सिटी मैनेजर ,12 दस्तावेजीकरण कर्मचारी प्लेसमेंट एनजीओ के माध्यम से नियुक्त किए जाएंगे। कलेक्टर द्वारा स्वीकृत दर व प्रचलित दर पर कुशल मानव बल रखा जाना है।
एमआईसी ने मोटर कर्मशाला में 87 वाहन चालक, 2 डिप्लोमाधारी इंजीनियर मैकेनिकल, 2 मैकेनिक, 1 वेल्डर 2 कम्प्यूटर ऑपरेटर 2 हेल्पर प्लेसमेंट के माध्यम से उपलब्ध कराने प्राप्त निविदा दर अनुसार 12 माह के अवधि के लिए उपलब्ध करवाने 2 करोड 16 लाख 73 हजार 751 रु. की व्यय स्वीकृति दी गई।
एमआईसी ने राजस्व विभाग के प्रस्ताव अनुसार टाउन हॉल में की प्रतिदिन बुकिंग शुल्क 10 हजार रू साथ ही प्रति घंटे की दर से अग्रिम राशि 5000 सुरक्षा निधि के तौर पर लिया जायेगा। जो वापसी योग्य रहेगा। टाउनहॉल में सफाई संघारण देखरेख की जिम्मेदारी हेतु । कर्मचारी की नियुक्ति की जायेगी। बुकिंग करने वाले आयोजक को सफाई और रखरखाव की जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी होगी और बिजली व्यवस्था स्वयं के व्यय से किया जाना होगा। शासकीय आयोजको के लिए नि:शुल्क रहेगा किंतु बिजली एवं साफ सफाई का व्यय उन्हें देना होगा जो 1000 रु का होगा।
एमआईसी ने नगर निवेश विभाग के प्रस्ताव अनुसार रैली जुलुस हेतु आयोजन पश्चात सफाई व्यवस्था हेतु प्रति आयोजन राशि 1000 रु लिये जाने का निर्णय लेते हुए प्रस्ताव को पारित कर दिया है। सार्वजनिक खुले मैदान सार्वजनिक मार्ग, फुटपाथ चौराहे या सार्वजनिक खुले स्थान आदि पर धरना पंडालों अस्थायी संरचनाओं जुलुस रैली के लिए प्रतिदिवस 1000 रू प्रति आयोजन शुल्क पर अनुमति दी जाएगी।
एमआईसी ने वार्ड 51 के विधायक कालोनी से अविनाश होते हुए एनएच 53 तक का नाला निर्माण के लिए दूसरा टेंडर काल करने निर्देश दिये है। वहीं लाभांडी गांव से छोकरा नाला तक नाला निर्माण करने निविदा के लिए 1.98 करोड़ 86 हजार की स्वीकृति दी है। हीरापुर छुईया छठ तालाब के सौदर्याकरण कार्य के लिए 2.48 करोड 56 हजार 824 रू की वित्तीय स्वीकृति का प्रस्ताव पारित किया है।
एमआईसी ने लोककर्म विभाग के प्रस्ताव पर 70 वार्डों के वार्ड एक्शन प्लान तैयार करने जोन वार 8 कंसल्टेंट की नियुक्ति को मंजूरी दी। इनमे जीटी डिजाईन स्टुडियो जोन 1 एवं 9. पिल्लीवार एण्ड एसोसिएट जोन 2 और 7. रूपल संघवी एण्ड एसोसिएट्स जोन 3. आर्किटेक्ट संदीप मीना एण्ड एसोसिएट्स जोन 4. राजहंस कसल्टेंट टेक्नोकेस्ट्स प्रा.लि. जोन 5, एसएण्डजे एसोसिएट्स जोन 6. बिल्डकापट इंजीनियरिंग एण्ड आर्किटेक्चर जोन 8. नवीन शर्मा एण्ड एसोसिएट्स जोन 10 में नियुक्ति दी गई है। 15 वें वित्त आयोग के वायु गुणवत्ता सुधार मद अंतर्गत 128 करोड़ 46 लाख आबंटित हुए है। जिसके अतर्गत रोड डक्ट बीटी टॉकिंग एण्ड टू एण्ड पेविग प्लाटेशन, मैकेनाइज्ड स्वीपिंग चार्जिंग स्टेशन, सी एण्ड डी प्लांट, किमीटोरियम जैसे विभिन्न कार्य किये जा रहे है।
वर्तमान में प्रगतिरत भाठागाव से दत्तरेगा मोड तक सडक़ चौडीकरण पोल शिफ्टिंग पाईप लाईन चेम्बर का अतिरिक्त कार्य के लिए 2 करोड 71 लाख की शेष राशि से पारित किया है।
10 सीटर आकाशीय शौचालय बनाएगा निगम
महापौर श्रीमती मीनल चौबे की अध्यक्षता में एमआईसी ने स्वच्छ भारत मिशन शाखा के प्रस्ताव अनुरूप स्वच्छ भारत मिशन शहरी 20 अंतर्गत 10 स्थानो में 10 सीटर आकाशीय शौचालयो के निर्माण को मंजूरी दी। ये शौचालय अब नए स्थान पर बनेंगे। इनमें तेलीबांधा मरीन ड्राइव के स्थान पर अरविंद दीक्षित वार्ड के आदर्श नगर में धार्मिक स्थल के पास नालंदा परिसर के स्थान पर सेंट्रल लाईब्रेरी परिसर में नवीन स्थल पर आकाक्षीय शौचालय निर्माण करने की विभागीय अनुमति दी है।
एक तारीख से पूरा निगम ई-ऑफीस से चलेगा
निगम के आयुक्त विश्वदीप ने बुधवार को टीएल की बैठक लेकर विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। आयुक्त ने सभी जेसी, ईई को अपने अपने जोन में 22 खेल मैदान, तालाब, उद्यान की योजनाएं शीघ्र विकसित करने के निर्देश दिये। आयुक्त ने 1 अक्टूबर से निगम मुख्यालय एवं सभी 10 जोनो में ई ऑफिस कामकाज शुरू करने सभी तैयारियां प्रशिक्षण तत्काल पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियो को दिये हैं। आयुक्त ने जोनवार राजस्व वसूली, रैन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम नहीं लगाने वाले घरो व सस्थाओ की जमा एफडीआर राशि को नियमानुसार राजसात करने कहा। आयुक्त ने स्ट्रीट लाईट फिटिंग को शीघ्र जोन स्तर पर वार्ड पार्षदो से समन्वय कर लगवाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया। ताकि दीपावली पर्व के पूर्व पूरे शहर राजधानी क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट व्यवस्था पूरी तरह चुस्त दुरूस्त हो सके। सभी जोन कमिश्नरो कार्यपालन अभियताओ, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने-अपने जोन में शासन द्वारा पूर्व से ही प्रतिबंधित सिगल यूज प्लास्टिक पर व्यवहारिक प्रतिबंध नियमानुसार कडाई से लगवाने सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये।