रायपुर

छात्राओं को स्वयं-स्वयंप्रभा में रजिस्टर्ड किया
24-Sep-2025 7:56 PM
छात्राओं को स्वयं-स्वयंप्रभा में रजिस्टर्ड किया

गुरुकुल महिला महा. में 3 दिवसीय वर्कशॉप

रायपुर, 24 सितंबर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय में बुधवार को कंप्यूटर विभाग ने प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की समस्त छात्राओं के लिए  एनईपी-2020  नई शिक्षा नीति के अंतर्गत Online Learning Plateforms And Swayam Portal navigation and Registration विषय पर 3 दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया। जिसमें छात्राओं को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के अंतर्गत स्वयं और स्वयंप्रभा में रजिस्टर्ड किया गया और सर्टिफिकेट कोर्स की जानकारी दी गई।

छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए इस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में डॉ सुरेन्द्र पटेल , सहायक प्राध्यापक सूचना प्रद्योगिकी साइंस कॉलेज रायपुर ने छात्राओं को यूजीसी से सम्बद्ध ऑनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग करके क्रेडिट कोर्स प्राप्त करने एवं क्रेडिट ट्रांसफर आदि की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही छात्राओं को स्वयं पोर्टल में रजिस्टर्ड के स्टेप बताए और कोर्सेस की जानकारी दी।

इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य, कंप्यूटर विज्ञान की विभागाध्यक्ष, डॉ. अमिता तेलांग, डॉ. दीपशिखा, डॉ. मेघ अग्रवाल उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट